चांदपोल बाजार में इजिप्ट पिरामिड की कलाकृति बनेगी
डेकोरेशन की तैयारियों शुरू हो गई है। एमआई रोड पर दिवाली डेकोरेशन की थीम राइजिंग राजस्थान है।
जयपुर। शहर के सभी बाजारों में दिवाली की सजावट की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है। पिंकसिटी दिवाली डेकोरेशन के लिए दुनियाभर में अपनी खास पहचान रखती है। इसी कड़ी में इस बार चांदपोल बाजार में इजिप्ट का पिरामिड की कलाकृति बनेगी। यह 65 फीट चौड़ा और 45 फीट ऊंचा होगा। एक माह से बंगाली कारीगर इसे तैयार करने में जुटे है, यह पहाड़नुमा फाइबर शीट से तैयार किया जा रहा है। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि कैंडिल लाइट और ब्ल्यू, रेड और ग्रीन चक्कर की लेजर लाइट का चांदपोल बाजार में डेकोरेशन किया जाएगा।
एमआई रोड पर दिखेगा राइजिंग राजस्थान
डेकोरेशन की तैयारियों शुरू हो गई है। एमआई रोड पर दिवाली डेकोरेशन की थीम राइजिंग राजस्थान है। राजस्थान में होने वाले बड़े निवेश लेजर लाइड, हॉर्डिंग्स, पोस्टर के जरिए प्रदर्शित किए जाएंगे। एमआई रोड मार्केट के दोनों ओर बल्ब लाइटिंग से डेकोरेट किया जाएगा।
एमआई रोड बाजार में श्रीमाली ने किया दौरा
नगर निगम ग्रेटर के पार्षद और चेयरमैन जितेंद्र श्रीमाली ने एमआई रोड व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ समस्याओं का जायजा लिया। इस दौरे में विद्युत विभाग के जेईएन पंकज मीणा, एईएन सिमरजीत सहित अन्य अधिकारी, सफाई कर्मचारी उपस्थित थे। अधिकारियों ने समस्याओं को जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिया। एमआई रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष एसएस पाली, महासचिव सुरेश सैनी, दीपावली संयोजक अजय अग्रवाल, समिति सदस्य मोहन कुमावत, चंद्रप्रकाश सैन, कार्यकारिणी सदस्य सतीश भाटिया, आशीष जयपुरीया व व्यापारी मौजूद रहे।
नगर निगम जयपुर हेरिटेज मेयर को दिया ज्ञापन
जयपुर व्यापार महासंघ की ओर से सोमवार को नगर निगम जयपुर हेरिटेज मेयर कुसुम यादव को दीपावली पर सामूहिक सजावट पर विज्ञापन शुल्क में छूट देने के लिए मांग पत्र सौंपा गया। महासंघ के महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया कि मेयर ने छूट देने का भरोसा दिलाया है।
Comment List