निज्जर हत्या से जुड़े सबूत भारत को नहीं दिए, खुफिया जानकारी ही सौंपी : ट्रूडो
भारत ने इस दावे को नकारा था
भारत ने अपने राजनयिकों को वहां से वापस बुला लिया है और कनाडा के छह डिप्लोमैट्स को निष्कासित कर दिया है।
नई दिल्ली। भारत-कनाडा के रिश्तों में तल्खी के बीच जस्टिन ट्रूडो ने एक बड़ा स्वीकार किया है। ट्रूडो ने स्वीकार किया कि उन्होंने निज्जर की हत्या से जुड़े सबूत भारत को नहीं दिए थे। ट्रूडो ने माना कि उन्होंने निज्जर हत्याकांड से जुड़ी बस खुफिया जानकारी ही भारत को सौंपी थी। ट्रूडो का ये कुबूलनामा इसलिए अहम है क्योंकि कनाडा जहां एक तरफ ये दावा करता रहा है कि उसने निज्जर हत्याकांड से जुड़े सबूत भारत को दिए थे। वहीं भारत ने इस दावे को नकारा था और कहा था कि कनाडा ने निज्जर की हत्या से जुड़े कोई सबूत नहीं दिए हैं। पिछले साल कनाडा में खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और इस घटना में भारत का हाथ होने के कनाडाई सरकार के आरोपों के बाद दोनों देशों के संबंधों में तल्खी आ गई है। भारत ने अपने राजनयिकों को वहां से वापस बुला लिया है और कनाडा के छह डिप्लोमैट्स को निष्कासित कर दिया है।
भारत ने सबूत न देने की कही थी बात
भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कनाडाई सरकार पर आरोपों के सबूत शेयर न करने की बात कही थी। भारत ने ट्रूडो पर राजनीतिक लाभ के लिए वोट बैंक पॉलिटिक्स का आरोप लगाया था और कहा था कि उनके मांग के बावजूद कनाडा ने निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने को लेकर कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया है।
ट्रूडो ने पहले भारत पर लगाया था ये आरोप
जस्टिन ट्रूडो शासन ने निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर आरोप लगाए थे और तब से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है। सितंबर 2023 में ट्रूडो ने भारत के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए भारतीय एजेंटों को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल बताया गया था। भारत ने इस तरह के आरोपों को झूठा करार दिया था।
Comment List