कुर्दो के गांवों को घेरकर कनेक्शन काटा, खून-खराबे की आशंका

देश में एक दशक से ज्यादा समय से गृह युद्ध चल रहा है

कुर्दो के गांवों को घेरकर कनेक्शन काटा, खून-खराबे की आशंका

साल 2016 में तुर्की बलों और उसके समर्थन से लड़ रहे गुटों ने उत्तरी सीरिया में बड़े पैमाने पर क्षेत्र को नियंत्रित किया है। यहां से लगातार संघर्ष की खबरें आती रही हैं।

दमिश्क। सीरिया में छिड़े गृह युद्ध में तुर्की समर्थित मेलिशिया ने भी आक्रामकता दिखाई है। सीरियनन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया है कि तुर्की समर्थक लड़ाकों ने ताल रिफात शहर और आसपास के कई गांवों पर कब्जा कर लिया है। संस्था ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उत्तरी अलेप्पो प्रांत में तकरीबन दो लाख सीरियाई कुर्द आबादी को तुर्की समर्थक गुटों ने घेर रखा है। कुर्दों के साथ बड़े स्तर पर अनहोनी की आशंका भी जता जा रही है। अल मॉनिटर ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि तुर्की समर्थक लड़ाकों ने कुर्द बहुल क्षेत्रों में संचार काट दिया गया है। इससे कुर्दों के नरसंहार की आशंका बढ़ गई है। ऑब्जर्वेटरी ने इससे पहले कहा था कि तुर्की समर्थक गुटों ने सरकारी बलों को मार डाला और फिर अलेप्पो प्रांत में कुर्द लड़ाकों पर हमला किया। उन्होंने खासतौर से कुर्द आपूर्ति लाइनों को काटने को लक्ष्य बनाया है।

ऑब्जर्वेटरी ने बताया है कि अलेप्पो शहर के उत्तर में कुर्द बलों और तुर्की समर्थक गुटों के बीच झड़प हुई। इसके बाद तुर्की समर्थित समूहों ने सरकारी बलों को पीछे धकेला और अलेप्पो के दक्षिण-पूर्व में सफिरेह और खानसेर शहरों पर नियंत्रण कर लिया। तुर्की समर्थित लड़ाकों ने क्वेरिस सैन्य हवाई अड्डे को भी अपने कब्जे में ले लिया। सीरिया का ताल रिफात तुर्की की सीमा से 20 किलोमीटर दक्षिण में है। यह जगह तुर्की समर्थित बलों और कुर्द लड़ाकों के बीच लगातार लड़ाईयां देखता रहा है। साल 2016 में तुर्की बलों और उसके समर्थन से लड़ रहे गुटों ने उत्तरी सीरिया में बड़े पैमाने पर क्षेत्र को नियंत्रित किया है। यहां से लगातार संघर्ष की खबरें आती रही हैं। सीरिया में विद्रोही गुटों की सरकारी बलों और आपस में लड़ाई कोई नई बात नहीं है। देश में एक दशक से ज्यादा समय से गृह युद्ध चल रहा है। इस हिंसा में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है।

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं