इजराइल के हवाई हमले में याह्या सिनवार की मौत 

बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इसकी पुष्टि की है

इजराइल के हवाई हमले में याह्या सिनवार की मौत 

सोशल मीडिया पर इसके फोटो वायरल हुए। इसमें दावा किया गया कि मारा गया शख्स  सिनवार है। सिनवार की मौत की जांच के लिए टेस्ट किया गया।

तेल अवीव। हमास नेता याह्या सिनवार गाजा में इजराइल के हवाई हमले के दौरान मारा गया है। इजरायल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 17 अक्टूबर को एक सैन्य अभियान के दौरान 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया। अब बताया जा रहा है कि उनमें से एक याह्या सिनवार भी है। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इसकी पुष्टि की है।

सोशल मीडिया पर इसके फोटो वायरल हुए। इसमें दावा किया गया कि मारा गया शख्स  सिनवार है। सिनवार की मौत की जांच के लिए टेस्ट किया गया। इससे पहले भी सिनवार को मारने के लिए इजराइल ने कई कोशिशें की थी। हालांकि उसे नाकामयाबी ही हाथ लगी थी। उसकी मौत को लेकर पहले भी दावे हुए थे। 23 सितंबर को भी सिनवार की मौत का दावा किया गया था। 

Tags: attack

Post Comment

Comment List