प्रदेश में ड्रग्स के खिलाफ चले बड़ा अभियान, सरकार को सतर्क रहने की जरूरत : जूली 

गुजरात से आ रही सूचना बहुत चिंताजनक हैं

प्रदेश में ड्रग्स के खिलाफ चले बड़ा अभियान, सरकार को सतर्क रहने की जरूरत : जूली 

जूली ने कहा कि तब भी उन्होंने राज्य सरकार को चेताया था और अब दिल्ली और गुजरात से आ रहे सूचना बहुत चिंताजनक हैं। 

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण दिल्ली और गुजरात में दो हफ्तों में 13 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद किये जाने की ओर किया है। इससे पहले मध्य प्रदेश में भी करीब दो हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गयी थी। तब मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने इसकी जड़ें राजस्थान में होना बताया था। जूली ने कहा कि तब भी उन्होंने राज्य सरकार को चेताया था और अब दिल्ली और गुजरात से आ रही सूचना बहुत चिंताजनक हैं। 

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बयान में कहा कि गुजरात के अहमदाबाद में ड्रग्स की पहुंच स्कूली बच्चों तक पायी गयी है, जो बहुत गंभीर विषय है। जूली ने कहा कि दिल्ली और गुजरात दोनों के रास्ते राजस्थान से जुड़े हुए हैं। राज्य सरकार को इस संबंध में बहुत सतर्क रहने की जरूरत है कि कहीं ड्रग्स तस्कर राजस्थान में तो अपने गहरे ठिकाने नहीं बना रहे हैं, क्योंकि राजस्थान में ड्रग्स पैडलर का जाल फैलने के संकेत निरंतर मिल रहे हैं। 
जूली ने कहा कि कुछ माह पहले राजस्थान में एक छात्र के पास इंटरनेशनल ड्रग्स  एलएसडी बरामद हुई थी। तब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( एनसीबी) के राजस्थान से जुड़े हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया था कि राजस्थान में ड्रग्स रैकेट जड़ें जमा चुका है और ड्रग पैडलर बड़े पैमाने पर विभिन्न शहरों में सक्रिय हैं। एनसीबी ने पिछले महिनों में प्रदेश में दक्षिण - पश्चिम राजस्थान के कुछ जिलों से ढ़ाई सौ करोड़ रुपये की नशीली खेप भी जब्त की थी। 

जूली ने कहा कि ड्रग्स तस्करों के निशाने पर युवा और किशोर पीढ़ी रहती है और ये बहुत शातिर तरीके से अपना जाल बिछा लेते हैं। इसलिए राजस्थान को ड्रग्स की चपेट से बचाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाने की जरूरत है। जूली ने कहा कि सरकार ड्रग्स से युवा एवं किशोर पीढ़ी को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाये। इस कार्य में स्वैच्छिक संगठनों का भी प्रदेश स्तर पर सहयोग ले।

 

Read More जिला कलक्टर ने शुरू किया मिशन, एक महीने में 211 बंद राहें खुलीं

Tags: julee

Post Comment

Comment List

Latest News

भजनलाल ने पूंछरी का लौठा एवं गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का किया शिलान्यास भजनलाल ने पूंछरी का लौठा एवं गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का किया शिलान्यास
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि बंशीवाले गिरिराज जी महाराज के आशीर्वाद से हम विकसित राजस्थान के...
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रोका, 15 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद
एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स में देरी
आंनदम गतिविधि के तहत छात्रों ने किए कई कार्यक्रम
अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी डीएसटीको रद्द करने की करेगी कोशिश : ट्रम्प
कश्मीर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास विफल
ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराने वाला गिरफ्तार, जीआरपी थाना पुलिस ने की कार्रवाई