एमआईएफ की पहल : प्रवासी राजस्थानियों तक पहुंचेगी ग्रामीण उद्यमियों की मेहनत
आय के अवसर बढ़ेंगे
सरकार के ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) और मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन के बीच एक नॉन-फाइनेंशियल समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।
जयपुर। मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन (एमआईएफ) ने राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत सेल्फ हेल्प ग्रुप, आर्टिजंस, कुटीर उद्योगों एवं ग्रामीण महिलाओं द्वारा संचालित उत्पादों को प्रवासी राजस्थानियों तक पहुंचाने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत इन उत्पादों का प्रचार-प्रसार न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर के प्रवासी राजस्थानियों के बीच किया जाएगा, जिससे उनकी बिक्री को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार और आय के अवसर बढ़ेंगे।
राजीविका एवं एमआईएफ के बीच समझौता
राजस्थान सरकार के ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) और मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन के बीच एक नॉन-फाइनेंशियल समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। इसके अंतर्गत राजीविका के तहत संचालित सेल्फ हेल्प ग्रुप, कारीगर, शिल्पकार एवं कुटीर उद्योग से जुड़े ग्रामीण उत्पादों को प्रवासी राजस्थानियों के बीच ले जाने का कार्य एमआईएफ द्वारा किया जाएगा। एमआईएफ के संस्थापक महासचिव सीए विजय गर्ग ने कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब आर्टिजंस एवं महिला उद्यमियों की आय में वृद्धि का माध्यम बनेगी।
ग्रामीण उत्पादों की प्रदर्शनी और डिजिटल उपस्थिति
एमआईएफ के महासचिव विजय गर्ग ने बताया कि भारत एवं विदेशों में मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन के नेटवर्क का विस्तार 44 देशों तक है और यह 5000 से अधिक परिवारों से जुड़ा हुआ है। संस्था के प्रयासों से इन उत्पादों की प्रदर्शनी एवं मेले आयोजित किए जाएंगे।
Comment List