हॉकर का बेटा जतिन बना राजस्थान की जीत का हीरो

कूच बिहार ट्रॉफी केरल को पारी और 280 रनों से हराया

हॉकर का बेटा जतिन बना राजस्थान की जीत का हीरो

हॉकर का बेटा जतिन सैनी शुक्रवार को यहां अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी मुकाबले में 32 रन पर सात विकेट लेकर राजस्थान की जीत का हीरो बन गया

जयपुर। पिछले करीब पैंतीस साल से घर-घर अखबार बांटने वाले हॉकर का बेटा जतिन सैनी शुक्रवार को यहां अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी मुकाबले में 32 रन पर सात विकेट लेकर राजस्थान की जीत का हीरो बन गया। जतिन ने दूसरी पारी में सात विकेट लिए और राजस्थान ने इस मुकाबले में केरल को पारी और 280 रनों से पराजित कर दिया। केरल की दूसरी पारी 87 रनों पर ढेर हो गई। जतिन ने केरल की पहली पारी में भी दो विकेट हासिल किए थे। उसने मैच में कुल नौ विकेट लिए। जयपुर के ही जतिन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत अंडर-14 टूर्नामेंट में जैसलमेर से की और तब से वह वहीं से क्रिकेट खेल रहा है। जतिन ने मैच के बाद नवज्योति को बताया कि उसके पिता हॉकर हैं और पिछले करीब 35 साल से घर-घर अखबार बांटने क कार्य करते हैं। इसके अलावा वे सिंधी कैंप बस स्टेंड पर अखबार का काउंटर भी लगाते हैं। 

बेटे के जरिए सपना पूरा करने में जुटे हैं मुकेश
जतिन के पिता मुकेश ने बताया कि वे खुद क्रिकेटर रहे हैं और अंडर-17 स्टेट चैंपियनशिप तक खेले लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों के चलते आगे नहीं खेल सके। मुकेश को उम्मीद है कि उनके बेटे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनकर उनका सपना पूरा करेंगे। बेटों को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने 2017 में एक क्रिकेट एकेडमी भी खोली। वे अपने दोनों बेटों को खुद ट्रेंड कर रहे हैं। साथ ही अन्य बच्चों को भी ट्रेनिंग दे रहे हैं। 

राजस्थान को मिली थी 367 रनों की बढ़त
राजस्थान ने मैच के पहले दिन ही गुलाब सिंह 4 विकेट), आभास श्रीमाली (3 विकेट) और जतिन सैनी (2 विकेट) की मदद से मेहमान केरल को पहली पारी में 148 रनों पर समेट दिया।  राजस्थान ने फिर अनस (198) की शतकीय पारी और आकाश (77), जतिन (64) और आभास (नाबाद 67) के अर्द्धशतकों से 9 विकेट पर 515 रन बना पारी घोषित कर दी और पहली पारी में 367 रनों की बढ़त हासिल कर ली।

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान