हॉकर का बेटा जतिन बना राजस्थान की जीत का हीरो

कूच बिहार ट्रॉफी केरल को पारी और 280 रनों से हराया

हॉकर का बेटा जतिन बना राजस्थान की जीत का हीरो

हॉकर का बेटा जतिन सैनी शुक्रवार को यहां अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी मुकाबले में 32 रन पर सात विकेट लेकर राजस्थान की जीत का हीरो बन गया

जयपुर। पिछले करीब पैंतीस साल से घर-घर अखबार बांटने वाले हॉकर का बेटा जतिन सैनी शुक्रवार को यहां अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी मुकाबले में 32 रन पर सात विकेट लेकर राजस्थान की जीत का हीरो बन गया। जतिन ने दूसरी पारी में सात विकेट लिए और राजस्थान ने इस मुकाबले में केरल को पारी और 280 रनों से पराजित कर दिया। केरल की दूसरी पारी 87 रनों पर ढेर हो गई। जतिन ने केरल की पहली पारी में भी दो विकेट हासिल किए थे। उसने मैच में कुल नौ विकेट लिए। जयपुर के ही जतिन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत अंडर-14 टूर्नामेंट में जैसलमेर से की और तब से वह वहीं से क्रिकेट खेल रहा है। जतिन ने मैच के बाद नवज्योति को बताया कि उसके पिता हॉकर हैं और पिछले करीब 35 साल से घर-घर अखबार बांटने क कार्य करते हैं। इसके अलावा वे सिंधी कैंप बस स्टेंड पर अखबार का काउंटर भी लगाते हैं। 

बेटे के जरिए सपना पूरा करने में जुटे हैं मुकेश
जतिन के पिता मुकेश ने बताया कि वे खुद क्रिकेटर रहे हैं और अंडर-17 स्टेट चैंपियनशिप तक खेले लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों के चलते आगे नहीं खेल सके। मुकेश को उम्मीद है कि उनके बेटे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनकर उनका सपना पूरा करेंगे। बेटों को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने 2017 में एक क्रिकेट एकेडमी भी खोली। वे अपने दोनों बेटों को खुद ट्रेंड कर रहे हैं। साथ ही अन्य बच्चों को भी ट्रेनिंग दे रहे हैं। 

राजस्थान को मिली थी 367 रनों की बढ़त
राजस्थान ने मैच के पहले दिन ही गुलाब सिंह 4 विकेट), आभास श्रीमाली (3 विकेट) और जतिन सैनी (2 विकेट) की मदद से मेहमान केरल को पहली पारी में 148 रनों पर समेट दिया।  राजस्थान ने फिर अनस (198) की शतकीय पारी और आकाश (77), जतिन (64) और आभास (नाबाद 67) के अर्द्धशतकों से 9 विकेट पर 515 रन बना पारी घोषित कर दी और पहली पारी में 367 रनों की बढ़त हासिल कर ली।

Post Comment

Comment List

Latest News

बंगाल विधानसभा उपचुनाव : ममता बनर्जी ने मारा क्लीन स्वीप, तृणमूल कांग्रेस की झोली में सभी 6 सीटें बंगाल विधानसभा उपचुनाव : ममता बनर्जी ने मारा क्लीन स्वीप, तृणमूल कांग्रेस की झोली में सभी 6 सीटें
पश्चिम बंगाल विधान सभा की छह सीटों के उपचुनाव में सभी सीटें सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के खाते में गयी हैं...
आरयूएचएस अस्पताल के अधीक्षक पद से डॉ. अजीत सिंह को हटाया, बैनाडा बने कार्यवाहक अधीक्षक
झालावाड़ में खतरे की घंटी, हवा में घुल रहा जहर
अव्यवस्था : सीजन बीता लेकिन प्लांटर में नहीं लगे पौधे
अधिकारी समस्या से बेखबर, जो है उस पर नहीं कोई नजर
स्टेट हाइवे-76 पर घात लगाए बैठी मौत
एंटोनियो गुटेरेस ने की पाकिस्तान में घातक हमले की निंदा