प्रदेश में जिलों में कोहरे का कहर, विजिबिलिटी हुई कम 

लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं

प्रदेश में जिलों में कोहरे का कहर, विजिबिलिटी हुई कम 

शहर में दिन का तापमान 29 डिग्री और रात का 14.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में इस सप्ताह दिन और रात के तापमान में और गिरावट होगी। 

जयपुर। प्रदेश में बदलते मौसम में रात के तामपान में गिरावट दर्ज होने लगी है और गंगानगर, हनुमानगढ़ सहित कई जिले कोहरे के आगोश में समाने लगे हैं। कुछ जगह तेज सर्द हवाओं के साथ विजिबिलिटी भी कम हुई है और कुछ जिलों में लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं उत्तरी हिस्सों के पांच जिलों गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनूं में कोहरा छाने और अगले एक सप्ताह में मामूली उतार चढ़ाव की स्थिति रहने की संभावना है।

प्रदेश में सर्दी का असर रात में अधिक हो रहा है। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 31.5 डिग्री दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 6.4 डिग्री दर्ज किया गया। फतेहपुर(सीकर) में 8.5 डिग्री दर्ज किया गया। रात के पारे में आठ शहरों में पारे के गिरावट के बीच पारा 10 से 15 डिग्री के बीच बना हुआ है। प्रदेश के अधिकांश भागों में हवा की आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 90 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई है। राजधानी जयपुर में भी पारे में उतार चढ़ाव जारी है। जयपुर शहर में दिन का तापमान 29 डिग्री और रात का 14.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में इस सप्ताह दिन और रात के तापमान में और गिरावट होगी। 

आसमान साफ रहने से एक्यूआई का स्तर हुआ सही
राजस्थान के अधिकांश शहरों में रविवार को हवा के खराब स्तर सही हुआ और एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के आंकड़ों में सुधार होने से रेड जोन में कमी आई है। किसी भी शहर में एक्यूआई 300 से ऊपर नहीं गया, लेकिन जयपुर और कोटा में अभी भी अन्य शहरों से एक्यूआई ज्यादा बना हुआ है। 

 

Read More स्थानीय नेताओं के बर्ताव से संगठन भी नजर आया लाचार, खींवसर, चौरासी और सलूम्बर जैसी सीटों पर खोखली होती रही कांग्रेस

Tags: fog

Post Comment

Comment List

Latest News

संविधान सर्वाेच्च विधान ही नहीं भारतीय संस्कृति का प्रतिबिम्ब: बागडे संविधान सर्वाेच्च विधान ही नहीं भारतीय संस्कृति का प्रतिबिम्ब: बागडे
उन्होंने संविधान दिवस पर संविधान से जुड़ी संस्कृति और इससे जुड़े अधिकारों के प्रति सजग रहते सभी को कर्तव्यों के...
अडानी मामले पर चर्चा कराने की मांग, हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
मरीज का बन रहा मेडिकल हेल्थ हिस्ट्री कार्ड, स्वास्थ्य क्षेत्र के निवेश से 6 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार : भजनलाल
भारतीय मठ मंदिर संघ ने दिया अनिश्चितकालीन धरना, अनेक सगठनों ने दिया समर्थन 
जापान के साइतामा प्रांत में पहले बर्ड फ्लू मामले की पुष्टि, 2500 बत्तखों को मारा
विदेशी बाजार की नरमी का असर, सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट 
एक तरफ कुआं तो दूसरी तरफ खाई, बीच में मगरमच्छ से भरी चंद्रलोही आई