अपहरण के आरोप में 3 बदमाश गिरफ्तार, सरगना पकड़ से बाहर

अपहरण की एक अन्य वारदात करने वाले थे

अपहरण के आरोप में 3 बदमाश गिरफ्तार, सरगना पकड़ से बाहर

मुझसे आईफोन और नकद रुपए छीन लिए। पुलिस ने जांच कर आरोपी हरसहाय, महेन्द्र और सुनील को गिरफ्तार कर लिया। 

जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने अपहरण करने वाली गैंग के 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य सरगना अभी फरार है। आरोपितों ने पीड़ित का अपहरण कर मोबाइल फोन, नकद रुपए छीने और 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। आरोपित शहर में अपहरण की एक अन्य वारदात करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया।  

गिरफ्तार आरोपित हरसहाय गुर्जर मीणा वाला सिरसी रोड करणी विहार, सुनील सिंह सिरसी रोड करणी विहार और महेन्द्र सिंह सिकन्दरा दौसा हाल मीना वाला सिरसी रोड करणी विहार का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि सात अक्टूबर को परिवादी अमित कुमार ने रिपोर्ट दी कि वह अपने दोस्त दिगम्बर की स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर दोस्त जीतू एवं राजेन्द्र के साथ मध्यम मार्ग मंगल चाय के यहां खड़ा था। बाद में मैं कैब से रवाना होकर मुड़ा तो एक गाड़ी  रुकी, उसमें से चार युवक चेहरा ढके हुए उतरे और मुझे कैब से उतारकर अपनी गाड़ी में बिठा लिया। मुझसे आईफोन और नकद रुपए छीन लिए। पुलिस ने जांच कर आरोपी हरसहाय, महेन्द्र और सुनील को गिरफ्तार कर लिया। 

यह हुआ खुलासा
डीसीपी आनंद ने बताया कि अपहरण करने का प्लान राजेन्द्र चौधरी बनाता है। वह पहले शहरों में रुपए पैसे वालों और प्रॉपर्टी डीलरों को चिह्नित करता है। इसके बाद गिरोह के लोग उसकी रैकी कर अपहरण करते हैं। फिर अपहृत को सुनसान जगह पर बंधक बना देते हैं और उससे सामान छीन लेते हैं। गिरफ्तार लोगों ने स्वीकार किया कि पीड़ित अमित को हम अपहरण कर अपार्टमेंट की छत पर ले गए और वहां बंधक बना लिया। इसके पास जो था वह सब छीन लिया और उसे छोड़ने की एवज में 50 लाख रुपए की डिमांड की। इससे पहले कुचामन नागौर में एक व्यक्ति का अपहरण कर उससे 4-5 लाख रुपए ऑनलाइन डलवाए थे। इसकी एफआईआर कुचामन थाने में दर्ज है। 

 

Read More धरतीपुत्र लाचार, बम्पर आवक से किसान हो रहे परेशान

Post Comment

Comment List

Latest News

संविधान सर्वाेच्च विधान ही नहीं भारतीय संस्कृति का प्रतिबिम्ब: बागडे संविधान सर्वाेच्च विधान ही नहीं भारतीय संस्कृति का प्रतिबिम्ब: बागडे
उन्होंने संविधान दिवस पर संविधान से जुड़ी संस्कृति और इससे जुड़े अधिकारों के प्रति सजग रहते सभी को कर्तव्यों के...
अडानी मामले पर चर्चा कराने की मांग, हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
मरीज का बन रहा मेडिकल हेल्थ हिस्ट्री कार्ड, स्वास्थ्य क्षेत्र के निवेश से 6 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार : भजनलाल
भारतीय मठ मंदिर संघ ने दिया अनिश्चितकालीन धरना, अनेक सगठनों ने दिया समर्थन 
जापान के साइतामा प्रांत में पहले बर्ड फ्लू मामले की पुष्टि, 2500 बत्तखों को मारा
विदेशी बाजार की नरमी का असर, सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट 
एक तरफ कुआं तो दूसरी तरफ खाई, बीच में मगरमच्छ से भरी चंद्रलोही आई