संकटग्रस्त महिलाओं को तत्काल मिलेगी सहायता, ऐप पर मिलेगी पूरी जानकारी
राजकॉप सिटीजन ऐप में महिला सुरक्षा के लिए नीड हेल्प का फीचर दिया है
आपात स्थिति में सहायता के लिए जब भी किसी महिला द्वारा रिक्वेस्ट की जाती है तो 1090 कन्ट्रोल रूम जयपुर को नोटिफिकेशन जाता है।
जयपुर। संकटग्रस्त महिलाओं को तत्काल पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए राजकॉप सिटीजन ऐप, वूमन सेफ्टी के तहत नीड हेल्प के जरिए पुलिस सहायता उपलब्ध कराने की योजना पुलिस मुख्यालय शुरू कर रहा है। इसके लिए सबसे पहले विभिन्न जिला एवं रेंज स्तर पर सुरक्षा सखी, पुलिस मित्रों एवं अन्य जनसम्पर्कके माध्यम से इस ऐप के प्रयोग सम्बन्धी डेमोंस्ट्रेशन दिया जाएगा। एडीजी सिविल राइट्स एवं एएचटी मालिनी अग्रवाल ने इस संबंध में सभी पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपायुक्तको निर्देश जारी कर अधिकाधिक राजकॉप सिटीजन ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड करने, आमजन को डेमोंस्ट्रेशन के जरिए प्रेरित करने को लिखा है, जिससे इस योजना का लाभ संकटग्रस्त महिलाओं को मिल सके। एडीजी अग्रवाल ने बताया कि राजकॉप सिटीजन ऐप में महिला सुरक्षा के लिए मदद चाहिए (नीड हेल्प) का फीचर दिया है। जिसमें आपात स्थिति में सहायता व गैरआपात स्थिति में सहायता की दो तरह की सुविधाएं दी गई है।
आपात स्थिति में सहायता
आपात स्थिति में सहायता के लिए जब भी किसी महिला द्वारा रिक्वेस्ट की जाती है तो 1090 कन्ट्रोल रूम जयपुर को नोटिफिकेशन जाता है। कन्ट्रोल रूम पर कार्यरत पुलिसकर्मी के नोटिफिकेशन स्वीकृत करने पर इसकी सूचना पीड़ित को ऐप पर दिखाई देती है। इसके बाद पीड़ित को कॉल कर समस्या पता की जाती है। अगर पीड़ित फोन नहीं करने का मैसेज रिक्वेस्ट के साथ भेजता है तो ऐसी स्थिति में लोकेशन पर मदद पहुंचाने की कार्रवाई की जाती है।
जयपुर कन्ट्रोल रूम ऑपरेटर द्वारा बिना समय गंवाए सम्बन्धित जिले के अभय कमाण्ड सेंटर को सूचना भिजवाई जाती है। जिसके आधार पर पीड़ित की लोकेशन पर उस जिले के सम्बंधित थाने को पहुंच जाती है। थाना पुलिस या नजदीकी वाहन 112 पीड़ित की लोकेशन पर पहुंच मदद पहुंचाता है। वाहन 112 की लोकेशन पीड़ित एप पर ट्रैक वाहन की सहायता से देख सकता है।
Comment List