इंटेलिजेंट सिस्टम्स पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत किए रिसर्च पेपर 

नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी

इंटेलिजेंट सिस्टम्स पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत किए रिसर्च पेपर 

रिसर्चर्स ने पैनलिस्ट्स के समक्ष रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए। इन सत्रों में सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स व आईओटी सहित कई विषयों की नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी गई। 

जयपुर। पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पीआईईटी) में इंटेलिजेंट सिस्टम्स यूजिंग सेमीकंडक्टर्स फॉर रोबोटिक्स एंड आईओटी विषय पर 2 दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इसके दोनों दिन 5 तकनीकी सत्रों में रिसर्चर्स ने पैनलिस्ट्स के समक्ष रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए। इन सत्रों में सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स व आईओटी सहित कई विषयों की नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी गई। 

सीईईआरआई के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. विजय चटर्जी इसके उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे, जबकि प्रख्यात शिक्षाविद् आशीष खन्ना मुख्य वक्ता रहे। कॉन्फ्रेंस के तहत रिसर्चर्स, शिक्षाविदों व इंडस्ट्री के विशेषज्ञों को रोबोटिक्स व आईओटी के नवीनतम तकनीकों को प्रस्तुत करने का मंच मिला। मेजबान पूर्णिमा इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. दिनेश गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।  

Post Comment

Comment List