एबीवीपी के छात्र विधायक की गाड़ी के सामने धरने पर बैठे, किया प्रदर्शन
विवि को दिया ज्ञापन
हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के शिक्षा संकुल स्थित प्रशासनिक कार्यालय में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया
जयपुर। हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के शिक्षा संकुल स्थित प्रशासनिक कार्यालय में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कुलपति और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच विवि की बैठक में आए बांदीकुई से बीजेपी के विधायक भागचंद टाकड़ा की गाड़ी के सामने एबीवीपी के छात्र धरने पर बैठ गए। बैठक के बाद जब विधायक भागचंद टाकड़ा अपनी गाड़ी में बैठकर जा रहे थे तो एबीवीपी के छात्रों ने उनको सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देना चाहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद छात्र उनकी गाड़ी के आगे बैठ गए।
विवि को दिया ज्ञापन
विरोध के बाद एबीवीपी के प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति प्रो. सुधी राजीव को अपना ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द अपनी मांगें पूरी करने की मांग की। इकाई अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा और इकाई मंत्री नवीन ओला ने बताया कि राजस्थान की एकमात्र पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने अपनी स्थापना के 5 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। मीडिया, लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और यदि इस स्तंभ की नींव मजबूत नहीं होगी तो हमारा लोकतंत्र भी सशक्त नहीं हो पाएगा। दुर्भाग्यवश, विश्वविद्यालय में मौजूदा कई समस्याओं और कमियों के चलते विद्यार्थियों का इस संस्थान से मोहभंग होता जा रहा है। यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो हम बाध्य होकर छात्र हितों के लिए आंदोलन करने को विवश होंगे।
Comment List