अवैध एरियल केबिलों पर नगर निगम ग्रेटर ने की कार्रवाई

मुख्यालय एवं जोन स्तर पर गठित टीमों ने चलाया संयुक्त अभियान

अवैध एरियल केबिलों पर नगर निगम ग्रेटर ने की कार्रवाई

नगर निगम जयपुर ग्रेटर की मुख्यालय एवं जोन स्तर की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध एरियल केबलों को हटाने की कार्रवाई की।

जयपुर। प्रदेश में इन्वेस्टमेंट बढ़ाने के साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए नगर निगम जयपुर ग्रेटर की मुख्यालय एवं जोन स्तर की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध एरियल केबलों को हटाने की कार्रवाई की। निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देश पर निगम ग्रेटर की टीमों ने अनाधिकृत एवं नियम विरूद्ध लगाई गई एरियल केबल एवं अनाधिकृत स्व निर्मित पोल्स को हटाने की कार्रवाई की।

उपायुक्त राजस्व प्रथम, लाईन्सेस, होर्डिंग शाखा, गैराज शाखा, विद्युत शाखा एवं सतर्कता शाखा की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सुबह 10 बजे से भारत सेतु फ्लाईओवर से सहकार मार्ग सर्किल, सहकार मार्ग से टोंक रोड, अभिमन्यू मार्ग, केवी स्कूल बजाज नगर वाया अभिमन्यू मार्ग से जेएलएन मार्ग, जेएलएन मार्ग से जवाहर सर्किल, जवाहर सर्किल से एयरपोर्ट एवं स्टेट हेंगर रोड, स्टेट हेंगर से तारों की कूट टोंक रोड, तारो की कूट टोंक रोड से कुम्भा मार्ग, कुम्भा मार्ग से सीतापुरा पुलिया, सांगानेरी गेट से अजमेरी गेट, अजमेरी गेट से रामबाग व अन्य मार्गो से नगर निगम ग्रेटर की टीमों ने कार्रवाई की।

Post Comment

Comment List