कांफ्रेंस : हैल्थ केयर असेस और सोशियो इकोनॉमिक इंप्लीकेशंस पर हुआ मंथन

क्षेत्र के कई दिग्गजों ने विषय पर चर्चा

कांफ्रेंस : हैल्थ केयर असेस और सोशियो इकोनॉमिक इंप्लीकेशंस पर हुआ मंथन

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के डॉ. सौरभ कुमार बनर्जी, बाहरा यूनिवर्सिटी शिमला के डॉ. हेमेंद्र गौतम, एसआईएएम इंदौर के डॉ. कुणाल रावल ने दूसरे दिन के सत्रों की अध्यक्षता की।

जयपुर। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स की ओर से हैल्थकेयर असेस एंड सोशियो इकोनॉमिक इंप्लीकेशंस ऑफ पीएमजेएवाई: अपॉर्चुनिटीज एंड चैलेंजेज विषय पर नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस सोश्यल कॉल फॉर रिसर्च प्रोजेक्ट ऑन विकसित भारत 2047 का भाग थी और इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित थी। इसमें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राजस्थान के संदर्भ में उभरते हुए हैल्थकेयर परिदृश्य पर चर्चा की गई। रीजनल ऑफिसेज ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, जयपुर के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. कौशल गुप्ता कॉन्फ्रेंस मुख्य अतिथि थे, जबकि अपेक्स हॉस्पिटल, जयपुर के डायरेक्टर डॉ. सचिन झंवर विशिष्ट अतिथि रहे।

मेजबान पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. सुरेश चंद्र पाढ़ी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। दो दिवसीय इसमें करीब 200 डेलिगेट्स शामिल हुए, जिनमें शिक्षाविद, रिसर्चर, स्कॉलर शामिल थे। कॉन्फ्रेंस में हेल्थकेयर क्षेत्र के कई दिग्गजों ने विषय पर चर्चा की। कॉन्फ्रेंस के दोनों दिनों में कुल 67 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के डॉ. सौरभ कुमार बनर्जी, बाहरा यूनिवर्सिटी शिमला के डॉ. हेमेंद्र गौतम, एसआईएएम इंदौर के डॉ. कुणाल रावल ने दूसरे दिन के सत्रों की अध्यक्षता की।

Post Comment

Comment List