प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 76 नए संक्रमित, 7 मौतें, 15 जिलों में कोई नया मरीज नहीं
राजस्थान में कोरोना के शुक्रवार को 76 नए रोगी ही सामने आए हैं, लेकिन चिंता की बात यह है कि शुक्रवार को एक ही दिन में 7 लोगों की कोरोना से जान गई है। प्रदेश में यह मौतें बीकानेर, दौसा-उदयपुर में 2-2 और अलवर में 1 हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 8930 लोगों की जान जा चुकी है।
जयपुर। राजस्थान में कोरोना के शुक्रवार को 76 नए रोगी ही सामने आए हैं, लेकिन चिंता की बात यह है कि शुक्रवार को एक ही दिन में 7 लोगों की कोरोना से जान गई है। प्रदेश में यह मौतें बीकानेर, दौसा-उदयपुर में 2-2 और अलवर में 1 हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 8930 लोगों की जान जा चुकी है। जयपुर में सर्वाधिक 27 नए रोगी है। इसके अलावा 15 जिले ऐसे हैं, जहां कोई नया रोगी शुक्रवार को नहीं आया है। शेष जिलों में 15 से कम रोगी है। छह जिलों में 1-1, पांच जिलों में 2-2, दो जिलों में 3-3, दो जिलों में 4-4 मरीज ही हैं।
किस जिले में कितने नए रोगी
जयपुर में 27, अलवर में 14, उदयपुर में 5, जोधपुर-टोंक में 4-4, सीकर-गंगानगर में 3-3, नागौर-हनुमानगढ़-झुंझुनूं-चूरू-करौली में 2-2, बाड़मेर-बीकानेर-भरतपुर-दौसा-प्रतापगढ़-राजसमंद में 1-1, बूंदी-चित्तौड़गढ़-अजमेर-जैसलमेर-जालोर-झालावाड़-बांसवाड़ा-सिरोही -धौलपुर-सवाई माधोपुर-डूंगरपुर-भीलवाड़ा-बारां-पाली-कोटा में कोई नया रोगी नहीं है।
Comment List