तेज गर्मी से आग की चपेट में आए सैकड़ों पेड़
वन विभाग द्वारा सघन वृक्षारोपण किया हुआ है
बज्जू में इंदिरा गांधी नहर के किनारे तेज गर्मी से ऐसी आग सुलगी कि वहां लगे सैकड़ों उसकी चपेट में आ गए। आग फैलती हुई कई किलोमीटर तक पहुंच गई है।
बीकानेर। बज्जू में इंदिरा गांधी नहर के किनारे तेज गर्मी से ऐसी आग सुलगी कि वहां लगे सैकड़ों उसकी चपेट में आ गए। आग फैलती हुई कई किलोमीटर तक पहुंच गई है। ये दावानल इंदिरा गांधी नहर के आरडी 923 से 930 के बीच सुलगा है। इंदिरा नहर के किनारे वन विभाग द्वारा सघन वृक्षारोपण किया हुआ है। नहर के एक तरफ पूरे रास्ते में कतारबद्ध पेड़ों में आग लगी जो आगे बढ़ती ही चली गई।
प्रशासन को दोपहर बाद आग की सूचना मिली तो वन विभाग व नहर विभाग के आला अधिकारी वहां पहुंचे बीकानेर से दमकलें मंगवाकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की गई। तीन दमकलों ने कई फेरे लगाए। नहर किनारे लगी इस आग में करीब 900 पेड़ जलने की खबर है। समचार मिलने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था।
Comment List