बस में लगी आग, चालक के गाड़ी रोकते ही सवारियां उतरकर भागीं
बड़ा हादसा होने से टल गया
गनीमत रही समय रहते सवारियां नीचे उतर गर्इं, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार पुरानी चुंगी के पास एक बस जा रही थी।
जयपुर। सोडाला इलाके में दोपहर को सवारियों से भरी बस में अचानक आग लगने और धुआं उठने से दहशत फैल गई। चालक ने तुरंत गाड़ी को रोक दिया और सवारियां गाड़ी से नीचे उतर गर्इं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल की सहायता से आग पर काबू पा लिया। आग से बस का आधे से ज्यादा हिस्सा कबाड़ में बदल गया। गनीमत रही समय रहते सवारियां नीचे उतर गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार पुरानी चुंगी के पास एक बस जा रही थी।
बस में 20 सवारियां मौजूद थी और इसी बीच वायरिंग में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। राहगीरों ने बस के पीछे धुआं उठता देखा तो चालक और सवारियों को जानकारी दी। चालक ने बस साइड में रोक दी जिससे सवारियां सुरक्षित उतर गर्इं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस से उतरी सवारियों को दूसरी बस से उनके गन्तव्य तक पहुंचा दिया। बस दूदू से अजमेरी गेट तक आती-जाती है।
Comment List