आप की चुनावी तैयारियां: केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले- पंजाब में सिख चेहरे को CM बनाएगी पार्टी

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में यहां राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही है। सोमवार को पंजाब के पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

अमृतसर। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में यहां राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही है। सोमवार को पंजाब के पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इस मौके पर पंजाब आप पार्टी के प्रधान भगवंत मान, विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा, पार्टी मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह, सह प्रभारी राघव चड्ढा भी मौजूद थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की राजनीति नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। पंजाब की राजनीति गंदी हो चुकी है, जिसे सफाई की जरूरत है और कुंवर विजय प्रताप सिंह जैसे साफ छवि के नेताओं के आने से राजनीति तो साफ होगी ही, साथ में लोगों को इंसाफ मिलेगा।

इस दौरान केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि लोगों ने हमें पिछले विधानसभा चुनाव में समर्थन दिया था। अगर इस बार उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में जीतती है, तो मुख्यमंत्री सिख समाज से ही बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के चेहरे के नाम का खुलासा समय पर होगा, जिस पर पंजाब को गर्व होगा और लोगों को खुशी होगी। इस दौरान कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर चल रहीं अटकलों पर केजरीवाल ने कहा कि वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं, हम उनका सम्मान करते हैं। केजरीवाल इसके बाद गुरुओं का आर्शीवाद लेने स्वर्ण मंदिर गए।
 

Post Comment

Comment List

Latest News

नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान
धरतीपुत्रों की खेतों में फसलें सिंचाई बिना मुरझाने लगी है।
74 वर्ष के हुए रजनीकांत, सिगरेट उछालकर पीना और चशमे से खेलने की स्टाइल के कारण मिली थी फिल्म
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने तोड़े रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड की एक हजार करोड़ की कमाई
सोरोस और सोनिया के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है कांग्रेस : नड्डा
देव नारायण योजना में पशुओं का उपचार हो रहा, इंसानों का नहीं
पिंजरे से निकल जंगल में लगाई आजादी की छलांग
रन फॉर विकसित राजस्थान से सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजन की शुरूआत, युवाओं के साथ सीएम ने लगाई दौड़