तमिलनाडु में ट्रेन के 7 कोच पटरी से गए उतर

तमिलनाडु में ट्रेन के 7 कोच पटरी से गए उतर

तमिलनाडु के धर्मपुरी में भूस्खलन से तड़के ट्रेन संख्या 07390 कन्नूर बेंगलुरु एक्सप्रेस के सात कोच पटरी से उतर गए।

बेंगलुरु। तमिलनाडु के धर्मपुरी में भूस्खलन से तड़के ट्रेन संख्या 07390 कन्नूर बेंगलुरु एक्सप्रेस के सात कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दक्षिण पश्चिम रेलवे के अंतर्गत बेंगलुरु सेलम खंड पर टोप्परु शिवाडी स्टेशनों के बीच कन्नूर से चल कर बेंगलुरु आ रही इस ट्रेन पर अचानक कुछ गिर गया, जिससे गाड़ी के सात कोच पटरी से उतर गए।

मंडल रेल प्रबंधक, बेंगलुरु, श्याम सिंह एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों एवं डॉक्टरों का एक दल हादसे राहत ट्रेन के साथ करीब मौके पर पहुंचा। घटनास्थल के लिए रवाना हो गये। इसी प्रकार से मंडल रेल प्रबंधक सेलम भी एक टीम के साथ साढ़े पांच बजे इरोड से घटनास्थल के लिए रवाना हुए। ट्रेन में कुल 2348 यात्री सवार थे और किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।
 

Post Comment

Comment List