देश में कोरोना के 2.11 लाख से अधिक नए मामले आए सामने

देश में कोरोना के 2.11 लाख से अधिक नए मामले आए सामने

देश में कोरोना संक्रमण के 2.11 लाख से अधिक नए मामले सामने आए है। इसकी तुलना में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अधिक रही और 2.83 लाख मरीजों ने इस बीमारी को मात दी, जिससे रिकवरी दर बढ़कर 90.01 फीसदी हो गयी।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के 2.11 लाख से अधिक नए मामले सामने आए है। इसकी तुलना में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अधिक रही और 2.83 लाख मरीजों ने इस बीमारी को मात दी, जिससे रिकवरी दर बढ़कर 90.01 फीसदी हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 2,11,298 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 73 लाख 69 हजार 093 हो गया। इस अवधि में दो लाख 83 हजार 135 मरीज स्वस्थ हुए है। भारत में अब तक दो करोड़ 46 लाख 33 हजार 951 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 75,684 कम होकर 24 लाख 19 हजार 907 हो गये हैं। इसी अवधि में 3847 मरीज जिंदगी की जंग हार गये और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,15,235 हो गयी है।

देश में सक्रिय मामलों की दर 8.84 प्रतिशत रह गयी है, जबकि मृत्युदर अभी 1.15 फीसदी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 695 बढ़कर 3,17,733 हो गये हैं। इस दौरान राज्य में 23,065 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 52,41,833 हो गयी है, जबकि 992 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 91,341 हो गया है। केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 2,48,910 रह गये तथा 35,525 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 21,67,596 हो गयी है जबकि 151 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 7882 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 14,457 कम हुए है, जिससे इनकी संख्या 4,99,945 रह गयी है। 530 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 26,929 हो गया है। प्रदेश में अब तक 20,62,910 मरीज स्वस्थ हुए हैं। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 2591 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 19,148 रह गयी है। यहां 130 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 23,695 हो गयी है। वहीं 13,78,634 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 74 कम होकर 38,632 रह गये हैं, जबकि अब तक 3189 लोगों की मौत हो चुकी है। 5,22,082 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 7552 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 62,271 रह गयी है। इस महामारी से अब तक 19,712 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 15,98,701 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 53,480 रह गये हैं। 8,93,285 लोग कोरोनामुक्त हो चुके है, जबकि 56 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,779 हो गयी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 43,265 रह गये हैं तथा अब तक 7,20,855 लोग स्वस्थ हो चुके है, जबकि 7758 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 55,548 रह गये हैं तथा अब तक 9701 लोगों की मौत हुई है। 7,32,748 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले 2444 31,644 हो गये हैं। प्रदेश में इस महामारी से 7841 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 7,08,255 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। बिहार में सक्रिय मामले 30,993 रह गए है।
 
 

Read More दिल्ली विधानसभा चुनाव : 15 सीटों पर आप, बीजेपी-कांग्रेस के बीच होगा त्रिकोणीय मुकाबला

Post Comment

Comment List