देश में कोरोना के 39,742 नए मामले आए सामने
देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 39,742 नए मामले सामने आए है। इस बीच रिकवरी दर 97.36 फीसदी हो गई है।
नई दिल्ली। देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 39,742 नए मामले सामने आए है। इस बीच रिकवरी दर 97.36 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 39,742 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 13 लाख 71 हजार 901 हो गया है। इस दौरान 39,972 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ पांच लाख 43 हजार 138 हो गयी है। सक्रिय मामले चार लाख आठ हजार 212 रह गये है। इस अवधि में 535 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 20 हजार 551 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर 1.30 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.36 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 96833 रह गये हैं। 7332 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6029817 हो गयी है, जबकि 224 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 131429 हो गया है।
Comment List