देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 62 हजार से ज्यादा नए संक्रमित, 1587 मौतें, एक्टिव केस 8 लाख से कम

देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 62 हजार से ज्यादा नए संक्रमित, 1587 मौतें, एक्टिव केस 8 लाख से कम

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने तथा नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले लगातार घट रहे हैं और 73 दिनों बाद इनकी संख्या 8 लाख से नीचे आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 62,480 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 97 लाख 62 हजार 793 हो गया है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने तथा नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले लगातार घट रहे हैं और 73 दिनों बाद इनकी संख्या 8 लाख से नीचे आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 62,480 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 97 लाख 62 हजार 793 हो गया है। इस दौरान 88,977 मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 2 करोड़ 85 लाख 80 हजार 647 लोग इस जानलेवा संक्रमण को मात दे चुके हैं। देश में सक्रिय मामले 28,084 घटकर 7 लाख 98 हजार 656 रह गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,587 मरीजों की मौत होने मृतकों की संख्या बढ़कर 3 लाख 83 हजार 490 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 2.68 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.03 फीसदी और मृत्यु दर 1.29 फीसदी हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 3,304 बढ़कर 1,43,048 हो गए हैं, जबकि 636 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,16,026 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 1,233 घटकर 1,08,993 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से अब तक 11,743 लोगों की मौत हो गई है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 4,840 घटकर 1,46,747 रह गए हैं तथा मृतकों का आंकड़ा 33,434 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 195 घटकर 2,554 रह गए हैं, जबकि अब तक 24,886 लोगों की जान जा चुकी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 454 घटकर 19,521 रह गए हैं, जबकि 3,534 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 69,831 रह गए हैं और अब तक 12,167 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 13,812 घटकर 1,00,523 रह गए हैं और अब तक 30,548 लोगों की मौत हो चुकी है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के एक्टिव केस 477 घटकर 6,019 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से 22,030 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 444 घटकर 10,682 रह गए हैं और अब तक 13,361 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 289 घटकर 2,984 रह गए हैं तथा अब तक 8,679 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 567 घटकर 9,479 रह गए हैं, जबकि 15,738 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 493 घटकर 7,749 रह गए हैं तथा अब तक 10,018 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केस 352 घटकर 3,227 रह गए हैं और राज्य में अब तक 9,147 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 921 बढ़कर 22,073 हो गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से 17,182 लोगों की मौत हुई है। बिहार में सक्रिय मामले 187 घटकर 3,804 हो गए हैं, जबकि अब तक 9,527 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8875, उत्तराखंड में 7011, झारखंड में 5095, जम्मू-कश्मीर में 4226, असम में 4105, हिमाचल प्रदेश में 3424, ओडिशा में 3471, गोवा में 2969, पुड्डुचेरी में 1710, मणिपुर में 1021, चंडीगढ़ में 802, मेघालय में 762, त्रिपुरा में 637, नागालैंड में 466, सिक्किम में 287, लद्दाख में 200, अरुणाचल प्रदेश में 158, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 127, मिजोरम में 75, लक्षद्वीप में 45 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 लोगों की मौत हुई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

सीरिया में गठबंधन बलों की गोलीबारी में अमेरिकी टोही ड्रोन ढ़ेर , विमान के हिस्सों को किया नष्ट सीरिया में गठबंधन बलों की गोलीबारी में अमेरिकी टोही ड्रोन ढ़ेर , विमान के हिस्सों को किया नष्ट
अमेरिका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) ने इस सप्ताह की शुरुआत में सीरिया में अमेरिकी वायु सेना के एमक्यू-9 रीपर...
जेडीए में पीडब्ल्यूसी की बैठक में निर्णय, 66 करोड़ के विकास कार्य किए स्वीकृत
असर खबर का -आरटीयू के वित्तीय सलाहकार को दिया निगम का अतिरिक्त चार्ज
अमेरिका में सड़क पर लैंड होने के बाद 2 टुकड़ों में टूटा विमान, कारों से टक्कर में 4 लोग घायल
एनएसयूआई ने निशिकांत दुबे के आवास पर किया प्रदर्शन, छात्रों के अधिकारों पर दें ध्यान 
असर खबर का - अब जल्द पहुंचेगा बस्तियों में पीने का पानी
सरकारी संपत्ति बेचने के आरोप में विपक्ष ने किया संसद भवन में प्रदर्शन, नेताओं ने लगाए सरकार विरोधी नारे