महाराष्ट्र: CBI ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ दर्ज की FIR, कई जगहों पर छापे की कार्रवाई
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया है। सीबीआई ने मामले की जांच के दौरान देशमुख के आवास और अन्य स्थानों पर छापे की कार्रवाई की।
मुंबई। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 100 करोड़ रुपए की वसूली के आरोप मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। देशमुख के अलावा और कई अज्ञात लोगों पर पूर्व सीपी परमबीर सिंह के आरोप के मामले में केस दर्ज किया गया है। सीबीआई ने मुंबई, नागपुर समेत महाराष्ट्र के 12 ठिकानों पर छापेमारी भी की है। संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जांच एजेंसी की टीम पीपीई किट पहनकर यह छापेमारी की। एक टीम ने देशमुख के मुंबई स्थित सरकारी बंगले में छापेमारी की। इससे पहले सीबीआई ने अनिल देशमुख से पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था। सीबीआई ने उनके दो पीए के अलावा परमबीर सिंह का बयान भी दर्ज किया था।
अनिल देशमुख पर सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि सीबीआई का एजेंडा है, साथ ही हाईकोर्ट का आर्डर है, कानून से ऊपर कोई नहीं है। मुझे लगता है सीबीआई जो कार्रवाई कर रही है उस पर अभी किसी प्रकार का मत व्यक्त करना या टिप्पणी करना किसी के लिए उचित नहीं है। अनिल देशमुख ने अपनी सफाई पहले रखी है, अब हाईकोर्ट के पास प्राइमरी रिपोर्ट जानी है। अभी मुझे लगता है सीबीआई अपना काम कर रही है। हाईकोर्ट ने अपना काम किया है और महा विकास अघाड़ी अपना काम कर रही है।
Comment List