मायावती की केंद्र से कोरोना वैक्सीन के लिए उम्र सीमा हटाने की मांग, कहा- ऑक्सीजन सप्लाई पर भी दें ध्यान

मायावती की केंद्र से कोरोना वैक्सीन के लिए उम्र सीमा हटाने की मांग, कहा- ऑक्सीजन सप्लाई पर भी दें ध्यान

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कोरोना के वैक्सीन पर केंद्र सरकार से फिर से विचार करने की अपील करते हुए सोमवार को कहा कि दूसरी लहर में युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं, इसलिए सभी को वैक्सीन लगाने की छूट दी जानी चाहिए।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कोरोना के वैक्सीन पर केंद्र सरकार से फिर से विचार करने की अपील करते हुए सोमवार को कहा कि दूसरी लहर में युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं, इसलिए सभी को वैक्सीन लगाने की छूट दी जानी चाहिए। मायावती ने तीन ट्वीट किए। उन्होंने पहले ट्वीट में कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के इलाज के लिए ऑक्सीजन की कमी की भारी समस्या आ रही है। इस कमी को देखते हुए केंद्र सरकार से अनुरोध है कि इसकी सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर विशेष ध्यान दें और अगर आयात की जरूरत है तो आयात भी करें।

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि देश के लोगों से अपील है कि वो कोरोना गाइड लाइन का पालन करें और इसमें कोई भी कोताही नहीं बरतें। गाइडलाइन का सही से पालन कर अपनी जिम्मेवारी निभाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना का युवाओं को अपनी चपेट में लेना चिंता की बात है। कोरोना वैक्सीन पर केंद्र सरकार उम्र की सीमा पर फिर से विचार करे। यह बसपा की मांग है।

Post Comment

Comment List

Latest News

पिंजरे से निकल जंगल में लगाई आजादी की छलांग पिंजरे से निकल जंगल में लगाई आजादी की छलांग
बाघिन 5 हैक्टेयर के एनक्लोजर में रहकर जंगल के तौर-तरीके सीखेंगी।
रन फॉर विकसित राजस्थान से सरकार की पहली वर्ष गांठ के आयोजन की शुरूआत, युवाओं के साथ सीएम ने लगाई दौड़
एयरोड्राम से ईएसआई हॉस्पिटल के बीच बने स्पीड ब्रेकर, नवज्योति के मुद्दा उठाने के बाद भी प्रशासन ने नही दिया ध्यान
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह शीर्ष पर, जडेजा टॉप ऑलराउंडर, भारत के जायसवाल-पंत टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल 
राजस्थान में क्रोम्स डिजीज का अब तक का सबसे विचित्र केस, जटिल सर्जरी कर बचाई जान
सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए समाज का मिले सहयोग, लोगों में हो कानून का डर : गडकरी
सीरिया में गठबंधन बलों की गोलीबारी में अमेरिकी टोही ड्रोन ढ़ेर , विमान के हिस्सों को किया नष्ट