राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कारगिल दौरा खराब मौसम के कारण रद्द, डैगर युद्ध स्मारक पर शहीदों को अर्पित की पुष्पांजलि
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सोमवार को कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए द्रास का दौरा खराब मौसम के कारण रद्द हो गया। इसके बाद राष्ट्रपति ने बारामूला स्थित डैगर युद्ध स्मारक पर जाकर देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की।
श्रीनगर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सोमवार को कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए द्रास का दौरा खराब मौसम के कारण रद्द हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। दौरा रद्द होने के बाद राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला स्थित डैगर युद्ध स्मारक पर जाकर देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की।
यह 3 साल में दूसरी बार है, जब राष्ट्रपति खराब मौसम के कारण कारगिल विजय दिवस समारोह के लिए द्रास नहीं जा सके। इससे पहले वह 2019 में खराब मौसम के कारण द्रास नहीं जा सके थे और उन्होंने इसके बजाय बादामीबाग में सेना के 15 कोर मुख्यालय में एक युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। 2020 में महामारी के कारण समारोह आयोजित नहीं किया गया था.
कोविंद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 4 दिवसीय जौरे के लिए रविवार को श्रीनगर पहुंचे। राष्ट्रपति 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान शहीद होने वाले भारतीय जवानों की याद में बनाए गए कारगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए द्रास के कारगिल जाने वाले थे।
Comment List