लगातार चौथे दिन एक लाख से कम नए केस, 24 घंटे में आए 91 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 3403 मौतें

लगातार चौथे दिन एक लाख से कम नए केस, 24 घंटे में आए 91 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 3403 मौतें

देश में कोरोना संक्रमण के घटते प्रकोप के बीच लगातार 4 दिन से नए मामले एक लाख से कम रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 91,702 नए संक्रमित आने से संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 92 लाख 74 हजार 823 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटों के दौरान 3,403 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3 लाख 63 हजार 79 हो गई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के घटते प्रकोप के बीच लगातार 4 दिन से नए मामले एक लाख से कम रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 91,702 नए संक्रमित आने से संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 92 लाख 74 हजार 823 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटों के दौरान 3,403 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3 लाख 63 हजार 79 हो गई है और मृत्यु दर 1.24 फीसदी है। इस दौरान 1,34,580 मरीजों के स्वस्थ होने से देश में अब तक 2 करोड़ 77 लाख 90 हजार 73 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में सक्रिय मामले 46,281 घटकर 11 लाख 21 हजार 671 रह गए हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 3.33 प्रतिशत रह गई है जबकि रिकवरी दर बढ़कर अब 94.93 फीसदी हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 1,157 घटकर 1,63,586 रह गए हैं, जबकि 1915 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,03,748 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 3,764 घटकर 1,35,717 रह गई है, जबकि 194 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,631 हो गई है। कर्नाटक में कोरोना के एक्टिव केस 4,873 घटकर 2,10,673 रह गए हैं और अब तक 32,485 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 299 घटकर 4,212 रह गए हैं और अब तक 24,748 लोगों की मौत हो चुकी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 740 घटकर 23,561 रह गए हैं, जबकि अब तक 3,440 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में एक्टिव केस 99,057 रह गए हैं, जबकि 11,763 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 15,594 घटकर 1,88,664 रह गए हैं, जबकि अब तक 28,528 लोगों की मौत हो चुकी है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 716 घटकर 12,243 रह गए है और इस जानलेवा संक्रमण से 21,597 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 838 घटकर 17,275 रह गए हैं और अब तक 13,285 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 746 घटकर 6,325 रह गए हैं तथा अब तक 8,475 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 1,100 घटकर 16,244 रह गए हैं, जबकि 15,367 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 972 घटकर 12,711 रह गए हैं तथा अब तक 9,976 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामले 714 घटकर 6,365 रह गए हैं और अब तक 8,861 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 17 बढ़कर 14,719 हो गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से अब तक 16,642 लोगों की मौत हुई है। बिहार में सक्रिय मामले 528 बढ़कर 4,516 हो गए हैं और अब तक 9,452 संक्रमितों की जान जा चुकी है। कोरोना से अब तक राजस्थान में 8772, उत्तराखंड में 6878, झारखंड में 5081, जम्मू-कश्मीर में 4143, असम में 3844, हिमाचल प्रदेश में 3358, ओडिशा में 3167, गोवा में 2891, पुड्डुचेरी में 1657, मणिपुर में 925, चंडीगढ़ में 783, मेघालय में 704, त्रिपुरा में 596, नागालैंड में 441, सिक्किम में 279, लद्दाख में 197, अरुणाचल प्रदेश में 133, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 125, मिजोरम में 61, लक्षद्वीप में 42 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 लोगों की मौत हुई है।

Post Comment

Comment List