2 से 18 साल के बच्चों पर होगा कोवैक्सीन के दूसरे-तीसरे फेज का क्लीनिकल ट्रायल, DCGI ने दी मंजूरी

2 से 18 साल के बच्चों पर होगा कोवैक्सीन के दूसरे-तीसरे फेज का क्लीनिकल ट्रायल, DCGI ने दी मंजूरी

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। राष्ट्रीय नियामक ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 2 से 18 साल के बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक भारत बायोटेक की ओर से ये ट्रायल 525 वॉलंटियर्स पर किया जाएगा।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। राष्ट्रीय नियामक ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 2 से 18 साल के बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक भारत बायोटेक की ओर से ये ट्रायल 525 वॉलंटियर्स पर किया जाएगा। ये 2 से 18 साल के बच्चों पर किया जा रहा कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल का फेज 2 और फेज 3 होगा। परीक्षण के दौरान वैक्सीन मांसपेशियों के जरिए (इंट्रामस्कुलर) दी जाएगी। ट्रायल के दौरान पहली और दूसरी वैक्सीन का डोज 28 दिनों के अंतर पर दिया जाएगा।

बता दें कि कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने विस्तृत विचार-विमर्श के बाद 2 से 18 साल के बच्चों पर भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल को कुछ शर्तों के साथ अनुमति देने की सिफारिश की थी, जिसे डीसीजीआई ने सावधानीपूर्वक परीक्षण के बाद स्वीकार कर लिया है।

Post Comment

Comment List