अमरप्रीत सिंह ने डिफेंस डील में देरी पर व्यक्त की चिंता, कहा- एक भी परियोजना समय पर नहीं हुई पूरी
सेनाओं को सशक्त बनाकर ही युद्ध में जीत होती है
सिंह ने कहा कि तेजस Mk1A फाइटर जेट की डिलीवरी रुकी हुई है, जबकि इसकी डिलीवरी 2024 में शुरू होने वाली थी। तेजस Mk2 का प्रोटोटाइप अभी तक रोल आउट नहीं हुआ है।
नई दिल्ली। एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने डिफेंस डील में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की है। सिंह ने सीआईआई बिजनेस समिट में डिफेंस टेक्नोलॉजी को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि डील करते समय ये पता नहीं होता कि वह चीजें समय पर नहीं आएगी। मुझे लगता है कि एक भी परियोजना समय पर पूरी नहीं हुई है।
सिंह ने कहा कि तेजस Mk1A फाइटर जेट की डिलीवरी रुकी हुई है, जबकि इसकी डिलीवरी 2024 में शुरू होने वाली थी। तेजस Mk2 का प्रोटोटाइप अभी तक रोल आउट नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें भविष्य के लिए तैयार होने के लिए तैयारी की आवश्यकता है। हमें अपने कार्य को जल्दी पूरा करना चाहिए। सेनाओं को सशक्त बनाकर ही युद्ध में जीत होती है।

Comment List