भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई को नहीं मिले सबूत, कोर्ट ने बंद किया सत्येन्द्र जैन के खिलाफ केस
राजनीतिक प्रतिशोध से मिले न्याय की जीत है
आप ने कहा कि कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। कोर्ट का यह फैसला सत्येन्द्र जैन को राजनीतिक प्रतिशोध से मिले न्याय की जीत है।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येन्द्र जैन को सीबीआई केस में क्लीन चिट मिल गई है। सीबीआई को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में कोई सबूत नहीं मिले है। इसके बाद इस केस को बंद कर दिया गया है। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है। आप ने कहा कि सत्येन्द्र जैन के मामले में एफआईआर दर्ज कर के राजनीतिक माहौल बनाया गया। आप पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया।
अब 4 साल बाद सीबीआई जांच के बाद सच सभी के सामने आ गया है। आप ने कहा कि कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। कोर्ट का यह फैसला सत्येन्द्र जैन को राजनीतिक प्रतिशोध से मिले न्याय की जीत है।

Comment List