COVAXIN के फेज-3 क्लिनिकल ट्रायल का फाइनल डेटा जारी, डेल्टा वैरिएंट पर 65.2% असरदार

COVAXIN के फेज-3 क्लिनिकल ट्रायल का फाइनल डेटा जारी, डेल्टा वैरिएंट पर 65.2% असरदार

हैदराबाद स्थित स्वदेशी दवा कंपनी भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के तीसरे और अंतिम फेज का क्लिनिकल ट्रायल पूरा कर लिया है। इसके साथ ही कंपनी ने थर्ड फेज ट्रायल का फाइनल डेटा जारी कर दिया है। बताया गया कि कोवैक्सीन कोरोना के गंभीर मरीजों और डेल्टा वैरिएंट के मरीजों पर भी असरदार पाई गई है।

नई दिल्ली। हैदराबाद स्थित स्वदेशी दवा कंपनी भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के तीसरे और अंतिम फेज का क्लिनिकल ट्रायल पूरा कर लिया है। इसके साथ ही कंपनी ने थर्ड फेज ट्रायल का फाइनल डेटा जारी कर दिया है। बताया गया कि कोवैक्सीन कोरोना के गंभीर मरीजों और डेल्टा वैरिएंट के मरीजों पर भी असरदार पाई गई है। कोरोना के खिलाफ कोवैक्सीन ओवरऑल 77.8 फीसदी प्रभावी पाई गई है। वहीं दुनिया भर में दहशत फैला रहे खतरनाक डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ यह वैक्सीन 65.2 फीसदी असरदार पाई गई है। डेटा के मुताबिक कोरोना के गंभीर लक्षणों वाले केस में वैक्सीन 93.4 फीसदी प्रभावी पाई गई है।

भारत बायोटेक के अनुसार हल्के लक्षण के केस में कोवैक्सीन 63.6 फीसदी असरदार है। कोवैक्सीन के फेज-3 ट्रायल के नतीजे मेडरेक्सिव प्री प्रिंट सर्वर में प्रकाशित कए गए हैं। बताया गया कि कोवैक्सीन 60 साल से ऊपर वाले लोगों पर 67.8 फीसदी और 60 साल से कम के लोगों पर 79.4 फीसदी प्रभावी है। आपको बता दें कि कंपनी ने 130 कोरोना के पुष्ट मामलों पर ये ट्रायल किया है। इसमें ये देखा गया कि कोरोना के खिलाफ यह वैक्सीन कितना बचाव करती है। कोवैक्सीन को भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के साथ मिलकर विकसित किया है।

Post Comment

Comment List