दिल्लीवासियों पर मंडराई मौत, कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर, न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री

दिल्ली में प्रदूषण की मार

दिल्लीवासियों पर मंडराई मौत, कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर, न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री

राजधानी दिल्ली में रविवार को वायु प्रदूषण ने फिर चिंता बढ़ा दी है। कोहरे और गिरते तापमान के बीच दिल्ली का औसत एक्यूआई 385 दर्ज किया गया, जबकि आनंद विहार में यह 445 तक पहुंच गया। दृश्यता घटने और 'गंभीर' श्रेणी के प्रदूषण से बुजुर्गों और मरीजों को सांस लेने में भारी कठिनाई हो रही है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रविवार को प्रदूषण का स्तर बढऩे से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'बहुत खराब' श्रेणी में चला गया । इसकी वजह से बुजुर्गों और सांस की बीमारियों से पीड़ति लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डेटा के अनुसार, शहर का कुल एक्यूआई 385 रहा। कई क्षेत्रों में पर प्रदूषण का स्तर चिंताजनक रहा, जिसमें आनंद विहार एक बार फिर 445 के साथ सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाकों में से एक रहा। वजीरपुर 437 के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि जहांगीरपुरी और नरेला में एक्यूआई का स्तर क्रमश: 433 और 435 रहा। बवाना में 423, आर के पुरम में 414, द्वारका में 401 और रोहिणी में लगभग 429 दर्ज किया गया। अलीपुर (385) और आया नगर (344) जैसे अन्य इलाके भी बहुत ज्यादा प्रदूषित रहे। 

मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सुबह 8.30 बजे न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दिन में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। सुबह के शुरुआती घंटों में दृश्यता तेजी से कम हो गई, क्योंकि घने कोहरे ने राजधानी के बड़े हिस्सों को ढक लिया था। सफदरजंग में सुबह आठ बजे सिर्फ 100 मीटर और पालम में लगभग 500 मीटर दृश्यता दर्ज की गई, जिससे कई इलाकों में सुबह की सामान्य आवाजाही बाधित हुई। 

गौरतलब है कि, केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने बुधवार को प्रदूषण के स्तर में थोड़े सुधार के बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के स्टेज चार को हटाने का फैसला किया था, जब एक्यूआई 'बहुत खराब' से 'खराब' श्रेणी में आ गया था।

Read More भारत माला परियोजना में ईडी की बड़ी कार्रवाई, रायपुर-महासमुंद में नौ ठिकानों पर छापेमारी, कई अहम दस्तावेज जब्त

 

Read More अल्मोड़ा में भयावह हादसा, बस खाई में गिरी, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

Post Comment

Comment List

Latest News

साबरमती-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस रेलसेवा में डिब्बें की अस्थाई बढोतरी, कुल 23 होंगे डिब्बे साबरमती-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस रेलसेवा में डिब्बें की अस्थाई बढोतरी, कुल 23 होंगे डिब्बे
अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए साबरमती-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस में थर्ड एसी डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी की...
मनरेगा में पहले काम के बदले बजट और अब बजट के बदले काम : जूली
आंध्र प्रदेश में भीषण हादसा, ओएनजीसी कुएं से भारी गैस रिसाव, पूरे इलाके में मची सनसनी
हनुमानगढ़ जिले में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 10 तक अवकाश, आदेश की सख्ती से पालना के दिए निर्देश 
परवन वृहद सिंचाई परियोजना के लिए भूमि अवाप्ति की अधिसूचना जारी, परवन सिंचाई परियोजना को मिली रफ्तार
राजस्थान विश्वविद्यालय में अंबेडकर पीठ समाप्त करने के विरोध में NSUI का उग्र प्रदर्शन, जानें पूरा मामला 
फ्रांस: नए सामाजिक सुरक्षा बजट के विरोध में निजी डॉक्टरों की 10 दिनी हड़ताल शुरू, स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं