दिल्लीवासियों पर मंडराई मौत, कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर, न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री
दिल्ली में प्रदूषण की मार
राजधानी दिल्ली में रविवार को वायु प्रदूषण ने फिर चिंता बढ़ा दी है। कोहरे और गिरते तापमान के बीच दिल्ली का औसत एक्यूआई 385 दर्ज किया गया, जबकि आनंद विहार में यह 445 तक पहुंच गया। दृश्यता घटने और 'गंभीर' श्रेणी के प्रदूषण से बुजुर्गों और मरीजों को सांस लेने में भारी कठिनाई हो रही है।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रविवार को प्रदूषण का स्तर बढऩे से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'बहुत खराब' श्रेणी में चला गया । इसकी वजह से बुजुर्गों और सांस की बीमारियों से पीड़ति लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डेटा के अनुसार, शहर का कुल एक्यूआई 385 रहा। कई क्षेत्रों में पर प्रदूषण का स्तर चिंताजनक रहा, जिसमें आनंद विहार एक बार फिर 445 के साथ सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाकों में से एक रहा। वजीरपुर 437 के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि जहांगीरपुरी और नरेला में एक्यूआई का स्तर क्रमश: 433 और 435 रहा। बवाना में 423, आर के पुरम में 414, द्वारका में 401 और रोहिणी में लगभग 429 दर्ज किया गया। अलीपुर (385) और आया नगर (344) जैसे अन्य इलाके भी बहुत ज्यादा प्रदूषित रहे।
मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सुबह 8.30 बजे न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दिन में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। सुबह के शुरुआती घंटों में दृश्यता तेजी से कम हो गई, क्योंकि घने कोहरे ने राजधानी के बड़े हिस्सों को ढक लिया था। सफदरजंग में सुबह आठ बजे सिर्फ 100 मीटर और पालम में लगभग 500 मीटर दृश्यता दर्ज की गई, जिससे कई इलाकों में सुबह की सामान्य आवाजाही बाधित हुई।
गौरतलब है कि, केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने बुधवार को प्रदूषण के स्तर में थोड़े सुधार के बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के स्टेज चार को हटाने का फैसला किया था, जब एक्यूआई 'बहुत खराब' से 'खराब' श्रेणी में आ गया था।

Comment List