घने कोहरे और जहरीले धुएं की चपेट में दिल्ली, एक्यूआई 400 पार
दिल्ली-एनसीआर में दमघोंटू धुंध
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया, जहाँ सुबह एक्यूआई 403 दर्ज किया गया। घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य होने से उड़ानें और ट्रेनें प्रभावित हुईं। आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि नोएडा में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में छायी गहरी धुंध के कारण सोमवार सुबह दृश्यता में भारी गिरावट दर्ज की गई और पूरे एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 318 दर्ज किया गया, जिसका मतलब है कि एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में है। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वायु प्रदूषण की स्थिति और बिगड़ती गई और सुबह सात बजे तक एक्यूआई 403 तक पहुंच गया।
घने कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य हो गई, जिससे रेलगाड़यिों एवं दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ। ठंड एवं धुंध के कारण नोएडा के स्कूल बंद रहे।
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में अत्यधिक घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान लगाया है।
आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सबसे खराब दर्ज की गई, जहां एक्यूआई 459 दर्ज किया गया। अन्य क्षेत्रों में भी प्रदूषण स्तर गंभीर पाया गया, जिनमें आईजीआई हवाई अड्डे पर एक्यूआई 317, आईआईटी दिल्ली में 362, आईटीओ में 400, लोधी रोड पर 359 और चांदनी चौक पर 423 दर्ज किया गया।

Comment List