छत्तीसगढ़ में जिला एवं सत्र न्यायालयों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच शुरू
बस्तर में अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और जगदलपुर जिला न्यायालयों को ईमेल से बम धमकी मिली। सुरक्षा बढ़ाई गई, प्रवेश सख्त किया गया। पुलिस और साइबर टीम जांच में जुटी।
बस्तर। छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर और जगदलपुर के जिला एवं सत्र न्यायालयों को बुधवार को ईमेल पर बम से उड़ा देने की धमकी मिली। बता दें कि बस्तर और सरगुजा संभाग मुख्यालयों में स्थित दोनों ही अदालतों के आधिकारिक ईमेल पर बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। ईमेल पर मिली धमकी के बाद अदालतों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है,आने जाने वाले हर किसी की तलाशी के बाद ही अदालतों में प्रवेश दिया जा रहा है।
सरगुजा जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने बताया-आउटलुक के नाम से ईमेल आया है, यह मेल कहां से ऑपरेट किया जा रहा है, मेल किसने भेजा है एवं किस उद्देश्य से भेजा गया है यह सब जांच के बिंदु हैं। फिलहाल अदालत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है मामले की जांच की जा रही है। जगदलपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में मुख्य द्वार पर पुलिस सुरक्षा के लिहाज से तैनात है अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है अदालती काम से आए व्यक्ति को पूरी पड़ताल के बाद जाने की इजाजत मिल रही है।
इसी तरह अंबिकापुर जिला एवं सत्र न्यायालय में छह से अधिक पुलिस कर्मी मेटल डिटेक्टर के साथ तैनात हैं गाड़ी की डिक्की, बैग और जेबों को जांचने के बाद भीतर जाने दिया जा रहा है। पुलिस सुरक्षा के दौरान यह सतर्कता भी बरत रही है कि अदालती काम-काज में किसी भी तरह की बाधा नही हो। ईमेल से मिली धमकी को दोनों ही जिलों की पुलिस ने बड़ी गंभीरता से लिया है। सरगुजा के पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल मौके पर हैं। उन्होंने ईमेल की जांच का जिम्मा साइबर टीम के अधिकारियों को दिया है।

Comment List