करूर भगदड़ मामला: सीबीआई ने टीवीके के दो नेताओं के बयान किए दर्ज, कई अहम खुलासे हुए
विजय की पार्टी के नेता सीबीआई के समक्ष पेश
तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) के महासचिव अधर्व अर्जुन और पदाधिकारी निर्मल कुमार सोमवार को सीबीआई के सामने पेश हुए। जांच एजेंसी अभिनेता विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ की जांच कर रही है, जिसमें 41 लोगों की जान गई थी। दोनों नेताओं ने जांच में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
नई दिल्ली। करूर भगदड़ मामले में तमिलगा वेट्री कझगम (टीवीके) के महासचिव अधर्व अर्जुन और पार्टी पदाधिकारी निर्मल कुमार सोमवार की सुबह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सामने पेश हुए और अधिकारियों के सामने अपने बयान दर्ज कराये।
सीबीआई ने स्थानीय पुलिस से मामला अपने हाथ लिया है। वह इससे जुड़े व्यक्तियों को तलब कर उनकी भूमिका की जांच कर रही है। इसी प्रक्रिया के तहत अधर्व अर्जुन और निर्मल कुमार को बुलाया गया था।
दोनों नेताओं ने कहा कि जांच में पूरा सहयोग करेंगे और संबंधित सभी जानकारी जानकारी साझा करेंगे। सीबीआई ने करूर भगदड़ मामला दोबारा दर्ज किया है। इसमें 27 सितंबर को अभिनेता-राजनेता विजय के टीवीके की रैली के दौरान 41 लोगों की मौत हुई थी।

Comment List