मेरा ये दायित्व कि देश के ऊपर आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दें, प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में जैसा आप चाहते हैं वैसा होकर रहेगा : राजनाथ सिंह
आप सब हमारे प्रधानमंत्री को अच्छे से जानते है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि एक रक्षा मंत्री के रूप में मेरा दायित्व है
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि एक रक्षा मंत्री के रूप में मेरा दायित्व है, कि मैं अपने सैनिकों के साथ मिलकर देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करूं। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में जैसा आप चाहते हैं वैसा होकर रहेगा।
टीवी चैनलों में चल रही खबरों के अनुसार, दिल्ली के बक्करवाला आनंद धाम आश्रम में सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव में राजनाथ सिंह ने कहा कि मेरा ये दायित्व है कि देश के ऊपर आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दे और आप सब हमारे प्रधानमंत्री को अच्छे से जानते हैं। उनकी कार्यशैली से आप परिचित हैं। जोखिम उठाने का भाव उन्होंने किस तरह सीखा है। उससे भी आप परिचित हैं तो देश के ऊपर आप उठाने वालों को जवाब देंगे।

Comment List