जम्मू के बारामूला में कई गुब्बारों से बंधा पाकिस्तानी झंडा बरामद, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात की गहनता से जांच कर रही हैं
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना ने पाकिस्तान के झंडे लगे दस गुब्बारे बरामद किए हैं। मंगलवार शाम खदिनायार की पहाड़ियों पर गश्त के दौरान ये गुब्बारे मिले। सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं कि ये सीमा पार से आए हैं या स्थानीय स्तर पर उड़ाए गए थे।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सेना ने ऐसे लगभग दस गुब्बारे पकड़े हैं जिन पर पाकिस्तान का झंड़ा बंधा हुआ था। अधिकारियों ने बुधवार को इस घटना की जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार शाम बारामूला के खदिनायार क्षेत्र में एक पहाड़ी पर ये गुब्बारे पाए गए। इन्हें नियमित गश्त के दौरान सेना के जवानों ने देखा। सेना ने तत्काल गुब्बारों और झंडे को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है।
सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात की गहनता से जांच कर रही हैं कि क्या ये गुब्बारे नियंत्रण रेखा के पार से आए हैं जो बरामदगी स्थल से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित है, या फिर इन्हें स्थानीय स्तर पर कहीं से उड़ाया गया था।

Comment List