Rajya Sabha: सभापति जगदीप धनखड़ ने 11 सदस्यों का निलंबन किया रद्द

Rajya Sabha: सभापति जगदीप धनखड़ ने 11 सदस्यों का निलंबन किया रद्द

संसद के बजट सत्र शुरू होने के साथ ही सदन में 11 सदस्यों के निलंबन को लेकर विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट पेश की गई जिनमें इनको दोषी बताया गया है, लेकिन सभापति  जगदीप धनखड़ ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए इसके निलंबन को रद्द कर दिया। 

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र शुरू होने के साथ ही सदन में 11 सदस्यों के निलंबन को लेकर विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट बुधवार को पेश की गई जिनमें इनको दोषी बताया गया है, लेकिन सभापति जगदीप धनखड़ ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए इसके निलंबन को रद्द कर दिया। 

सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट पेश की गई जिसमें इन सदस्यों को विशेषाधिकार के हनन और सदन की अवमानना का दोषी बताया गया है। सभापति ने समिति की  सिफारिश के बाद नियम 202 और 266 के तहत अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए सभी 11 सदस्यों का निलंबन रद्द कर दिया और उन्हें सदन की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति दे दी।

सभापति ने कहा कि यह निर्णय इस बात को ध्यान में रखकर लिया गया है कि ये सदस्य राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान उपस्थित रह सकें। सभापति ने जेबी मथेर हिशम, डॉ. एल हनुमंथैया, नीरज डांगी, राजमणि पटेल, कुमार केतकर, जी सी चंद्रशेखर, विनय विश्वम, संदोष कुमार पी, एम मोहम्मद अब्दुल्ला, जॉन ब्रिटास और ए ए रहीम का निलंबन रद्द किया है।

समिति ने अपनी सिफारिश में कहा है कि इन सदस्यों को पहले ही पर्याप्त अवधि की सजा मिल चुकी है। इन सभी सदस्यों को शीतकालीन सत्र के दौरान सदन और आसन की अवमानना के आरोप में निलंबित कर इनका मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा गया था। 

Read More नीट यूजी का परिणाम जारी, 23 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म 

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का - बरसात शुरू होने से पहले करें क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत-जिला कलक्टर असर खबर का - बरसात शुरू होने से पहले करें क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत-जिला कलक्टर
नवज्योति ने इस मामले को लेकर लोगों की समस्या को उजागर किया था।
ट्रम्प के साथ अपनी बातचीत पर सर्वदलीय बैठक बुलाएं मोदी : अमेरिकी राष्ट्रपति से टेलीफोन पर बातचीत में कहा क्या, रमेश ने कहा- कांग्रेस चाहती है कि सरकार इस मुद्दे पर देश को विश्वास में ले
असर खबर का - कुंडला रोड पर हो रहे बड़े गड्ढे की मरम्मत का कार्य शुरू
मेरी बस मेरी जिम्मेदारी योजना के तहत बसों को चमकाना शुरू
सरकार ने विवाह स्थल और छात्रावास निर्माण हेतु जारी किए दिशा-निर्देश, न्यूनतम क्षेत्रफल और सड़क चौड़ाई की तय की गई शर्तें
मिस यूनिवर्स राजस्थान 2025 : शिना पराशर ने जीत हासिल की, अकांक्षा चौधरी और नव्या शेखावत रहीं रनर-अप 
असर खबर का - नाले का काम हुआ पूरा, लोगों को मिली राहत