सेबी की जांच में खुलासा : जेनसोल के सीईओ निवेशकों के पैसे का निजी तौर पर कर रहे थे प्रयोग, 42 करोड़ का अपार्टमेंट खरीदा; 26 लाख टेलरमेड से गोल सेट में लगाए
जग्गी ने 10.36 लाख रुपए स्पा सेशन भी भी खर्च किए
अनमोल सिंह जग्गी कंपनी के फंड्स का निजी तौर पर प्रयोग कर रहे थे। जांच में खुलासा हुआ है कि उन्होंने गुरुग्राम में 42 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है।
मुंबई। जेनसोल इंजीनियरिंग पर सेबी की कार्रवाई से प्रमोटर और सीईओ अनमोल सिंह जग्गी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि जेनसोल इंजीनियरिंग के सीईओ अनमोल सिंह जग्गी कंपनी के फंड्स का निजी तौर पर प्रयोग कर रहे थे। जांच में खुलासा हुआ है कि उन्होंने गुरुग्राम में 42 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है। इसके अलावा उन्होंने 26 लाख रुपये टेलरमेड से गोल सेट खरीदने में लगाए है। जग्गी ने 10.36 लाख रुपए स्पा सेशन भी भी खर्च किए है।
इस जांच के बाद सेबी ने अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी पर कंपनी में अपनी भूमिका संभालने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। यह लोग निवेशकों के पैसे का निजी तौर पर इस्तेमला कर रहे थे।

Comment List