BMW हिट एंड रन केस में शिवसेना नेता के बेटे मिहिर शाह की हुई गिरफ्तारी
बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस में शिवसेना नेता के बेटे मिहिर शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिहिर शाह शिवसेना नेता राजेश शाह को बेटा है।
मुंबई। बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस में शिवसेना नेता के बेटे मिहिर शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिहिर शाह शिवसेना नेता राजेश शाह को बेटा है। मिहिर के अलावा उसकी मां और बहन को भी गिरफ्तार किया गया है।
मिहिर शाह द्वारा रविवार सुबह अपनी सफेद बीएमडब्ल्यू कार से एक स्कूटर को कूचल दिया था, जिसके बाद वह फरार चल रहा था। स्कूटर पर प्रदीप नखवा और उनकी पत्नी कावेरी थी। जिसमें कावेरी की मौत हो गई थी।
Related Posts
Post Comment
Latest News
18 Jun 2025 16:38:05
विद्याधर नगर आगार के प्रबंधक पवन तिवाडी ने बताया कि प्रबंधन के निर्देश पर यात्रियों की सुविधा के लिए बसों...
Comment List