एयर इंडिया विमान में शिवराज को मिली टूटी सीट : उसी सीट पर बैठकर की यात्रा, कहा - क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं

उसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी की

एयर इंडिया विमान में शिवराज को मिली टूटी सीट : उसी सीट पर बैठकर की यात्रा, कहा - क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं

चौहान ने कहा कि सहयात्रियों ने उन्हें सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठने का आग्रह किया, लेकिन किसी और को तकलीफ नहीं देने का फैसला करते हुए उन्होंने उसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी की।

भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया के विमान में स्वयं को खराब और टूटी सीट मिलने का खुलासा करते हुए सवाल किया कि क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है और एयर इंडिया प्रबंधन इसे सही करने की दिशा में कदम बढ़ाएगा या जल्दी पहुंचने की यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा। चौहान ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज उन्हें भोपाल से दिल्ली आना था। इसके लिए उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक एआई 436 में टिकिट करवाया था, जिसमें उन्हें सीट क्रमांक 8सी आवंटित हुई। बैठने पर पता चला कि ये सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी, जिस पर बैठना तकलीफदायक था। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी, तो आवंटित क्यों की। इस पर विमानकर्मियों ने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। चौहान ने कहा कि सहयात्रियों ने उन्हें सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठने का आग्रह किया, लेकिन किसी और को तकलीफ नहीं देने का फैसला करते हुए उन्होंने उसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी की।

एयर इंडिया ने मांगी शिवराज से माफी 
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया के विमान में टूटी कुर्सी मिलने के मामले में कंपनी ने चौहान से क्षमा मांगी है। कंपनी ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा कि उन्हें हुई असुविधा के लिए कंपनी क्षमाप्रार्थी है। साथ ही कंपनी ने चौहान को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले पर पूरी तरह ध्यान दिया जाएगा ताकि ऐसा भविष्य में कभी दोबारा ना हो। 

भ्रम निकल गया
उन्होंने कहा कि उनकी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये उनका भ्रम निकला। मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है। क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा।

 

Read More आप नेता सत्येंद्र जैन पर चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग केस, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुकदमा चलाने की दी अनुमति

Tags: Shivraj

Post Comment

Comment List

Latest News

मदन राठौड़ ने वसुंधरा राजे से की मुलाकात : निर्वाचित अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मिले,  मनोनीत से निर्वाचित अध्यक्ष बने हैं राठौड़ मदन राठौड़ ने वसुंधरा राजे से की मुलाकात : निर्वाचित अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मिले, मनोनीत से निर्वाचित अध्यक्ष बने हैं राठौड़
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सिविल लाइन जाकर पूर्व...
विधानसभा के अंदर और बाहर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस : विधायक दल की बैठक में लिया निर्णय, कांग्रेस विधायक धरना देकर जताएंगे विरोध
शत-प्रतिशत पूरा होगा महिलाओं से किया गया वादा : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संवाददाताओं से की बात, कहा- पिछली सरकार ने हमारे लिए खाली खजाना छोड़ा है
ऑपरेशन अगेंस्ट गन के तहत ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस की कार्रवाई, अवैध कारतूसों के साथ युवक गिरफ्तार
रामगंज थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होगी आतिशी : आप पार्टी की विधायक दल की बैठक में लिया फैसला, कहा - दिल्ली वालों के हक की लड़ाई जारी रहेगी
मदन राठौड़ ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना : दर्शन कर गणपति का लिया आर्शीवाद, कहा- मेरे जीवन में विशेष स्थान रखते हैं गणपति