विमानों के सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी : ए 320 परिवार के विमानों में अनिवार्य मॉडिफिकेशन का आदेश, दुनिया में उड़ानें प्रभावित
परिचालन से बाहर हो जाने से उड़ानें प्रभावित हो रही हैं
इंडिगो के पास 35 और एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास 40 विमान ए320 परिवार के हैं। इस प्रकार देश में इस समय ए320 परिवार के कुल 179 विमान परिचालन में हैं।
नई दिल्ली। भारत सहित दुनिया में ऐयरबस के ए320 परिवार के विमानों के लिए अनिवार्य हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपडेट के आदेश जारी किये गये, जिससे उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के जारी आदेश में कहा गया है कि ए319, ए320 और ए321 विमानों के विभिन्न टाइप के विमानों पर अनिवार्य सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर मॉडिफिकेशन किये जाने हैं और बिना मॉडिफिकेशन के कोई भी व्यक्ति विमान को ऑपरेट नहीं करेगा। आदेश में उन टाइप का उल्लेख किया गया है, जो इस मॉडिफिकेशन के दायरे में आते हैं। एयर इंडिया के बेड़े में ए320 परिवार के 104 विमान हैं। इंडिगो के पास 35 और एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास 40 विमान ए320 परिवार के हैं। इस प्रकार देश में इस समय ए320 परिवार के कुल 179 विमान परिचालन में हैं।
डीजीसीए ने विमान के कंट्रोल से संबंधित घटना के बाद यूरोपीय संघ की विमानन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) के निर्देश के बाद यह आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद देश में बड़ी संख्या में ए320 विमानों के परिचालन से बाहर हो जाने से उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। टाटा समूह की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने कहा कि ईएएसए और एयरबस के निर्देश के आलोक में उसके इंजीनियर 24 घंटे काम कर रहे हैं और 40 प्रतिशत प्रभावित विमानों में संबंधित मॉडिफिकेशन कर दिये गये हैं। उसने विश्वास जताया है कि इस कारण कोई भी उड़ान रद्द नहीं करनी पड़ेगी, हालांकि कुछ उड़ानों में देरी हो सकती है। उसने यात्रियों को अपनी उड़ान स्थिति के बारे में वेबसाइट या कस्टमर केयर नंबर पर फोन करने की सलाह दी है।
एयर इंडिया समूह की किफायती विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया है कि उसके अधिकतर विमान इस निर्देश से प्रभावित नहीं हुए हैं, लेकिन दुनिया में एयरलाइंसों पर प्रभाव पड़ा है और उड़ानों में देरी हो रही है या उड़ानें रद्द हो रही हैं। उसने भी यात्रियों को उड़ान स्थिति जानने के लिए वेबसाइट, चैटबॉट या मोबाइल ऐप पर जाने की सलाह दी है, और असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। ईएएसए ने जेटब्लू की उड़ान 1230 में 30 अक्टूबर को हुई घटना के बाद यह आदेश दिया है। कानकुन से नेवार्क जा रहे विमान में उड़ान के दौरान विमान अचानक काबू से बाहर हो गया जिससे 15 यात्री घायल हो गये। पायलट ने बताया कि विमान के कंट्रोल उस तरह से काम नहीं कर रहे थे जैसे करने चाहिये।

Comment List