इस बार जल्दी आ रहा मानसून : केरल तट से टकराएगा, मौसम विभाग ने कहा- सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना
शुरुआत की तारीख के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है
केरल में जल्दी या देर से आने वाले मानसून का मतलब यह नहीं है कि यह देश के अन्य हिस्सों को भी उसी तरह कवर करेगा। जून से सितंबर के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने कहा है कि देश में इस बार तय समय से 4 दिन पहले पहुंच सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 मई को केरल तट से टकराएगा। आमतौर पर यह 1 जून को केरल पहुंचता है। मौसम विभाग ने बताया कि एक जून को केरल पहुंचने के बाद मानसून अन्य राज्यों को कवर करता है। 17 सितंबर के आसपास राजस्थान के रास्ते वापसी शुरू करता है और 15 अक्टूबर तक पूरा हो जाता है। एक अधिकारी ने कहा कि मानसून के दौरान देश में होने वाली कुल वर्षा और शुरुआत की तारीख के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है।
केरल में जल्दी या देर से आने वाले मानसून का मतलब यह नहीं है कि यह देश के अन्य हिस्सों को भी उसी तरह कवर करेगा। जून से सितंबर के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। 4 महीने के दौरान 87 सेंटीमीटर के औसत से 105 फीसदी बारिश हो सकती है।
Comment List