आम आदमी को राहत नहीं: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, हनुमानगढ़ में डीजल की कीमत 100 रुपए के पार

आम आदमी को राहत नहीं: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, हनुमानगढ़ में डीजल की कीमत 100 रुपए के पार

तेल विपणन कंपनियों एक दिन बाद शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर बढ़ोतरी की। देश के 4 बड़े महानगरों में पेट्रोल 27 पैसे तक और डीजल 30 पैसे तक महंगा हुआ है। इससे मुंबई में पेट्रोल 103 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है। राजस्थान में श्रीगंगानगर के बाद अब हनुमानगढ़ में भी डीजल 100 रुपए के पार पहुंच गया है।

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों एक दिन बाद शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर बढ़ोतरी की। देश के 4 बड़े महानगरों में पेट्रोल 27 पैसे तक और डीजल 30 पैसे तक महंगा हुआ है। इससे मुंबई में पेट्रोल 103 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है। चेन्नई में भी पेट्रोल पहली बार 98 रुपए प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गया। दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल 97 रुपए प्रति लीटर के बिल्कुल करीब है। राजस्थान में श्रीगंगानगर के बाद अब हनुमानगढ़ में भी डीजल 100 रुपए के पार पहुंच गया है।

अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 27 पैसे बढ़कर 96.93 रुपए और डीजल की कीमत 28 पैसे बढ़कर 87.69 रुपए प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.70 रुपए और डीजल की कीमत 2.54 रुपए बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपए और डीजल 4.42 रुपए महंगा हुआ था। मुंबई में पेट्रोल का मूल्य 26 पैसे और डीजल का मूल्य 30 पैसे बढ़ा, जिसके बाद वहां एक लीटर पेट्रोल 103.08 रुपए का और डीजल 95.14 रुपए का हो गया है।

दक्षिणी राज्य चेन्नई में पेट्रोल 23 पैसे महंगा होकर 98.14 रुपए और डीजल 27 पैसे महंगा होकर 92.31 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 26 पैसे और डीजल की 29 पैसे बढ़ी, जिसके बाद वहां पेट्रोल 96.84 रुपए और डीजल 90.54 रुपए प्रति लीटर हो गया है। बता दें कि पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

संजय बाजार से हटेगा अवैध हटवाड़ा, प्रदर्शन के बाद मांगों पर बनी सहमति संजय बाजार से हटेगा अवैध हटवाड़ा, प्रदर्शन के बाद मांगों पर बनी सहमति
संजय बाजार व्यापार मंडल और जयपुर व्यापार महासंघ की ओर अवैध हटवाड़े के विरोध में हैरिटेज नगर निगम मुख्यालय पर...
अफीम तस्करी के दो आरोपियों को 5-5 वर्ष की जेल
10 किलो 792 ग्राम गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, तलाशी अभियान जारी
नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान
74 वर्ष के हुए रजनीकांत, सिगरेट उछालकर पीना और चशमे से खेलने की स्टाइल के कारण मिली थी फिल्म
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने तोड़े रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड की एक हजार करोड़ की कमाई