बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार में गिरावट
विदेशी बाजारों की गिरावट से निराश निवेशकों की बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 109 और निफ्टी 41 अंक गिर गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 109.40 अंक गिरकर 60,029.06 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 40.70 अंक गिरकर 17,888.95 अंक पर आ गया।
मुंबई। विदेशी बाजारों की गिरावट से निराश निवेशकों की बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 109 और निफ्टी 41 अंक गिर गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 109.40 अंक गिरकर 60,029.06 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 40.70 अंक गिरकर 17,888.95 अंक पर आ गया। दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी कंपनियों में हुई लिवाली ने बाजार को और अधिक गिरने से बचाया। इस दौरान बीएसई मिडकैप 140.23 अंक बढ़कर 25,860.41 अंक और स्मॉलकैप 312.65 अंक उछलकर 28,605.70 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान बीएसई की कुल 3401 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1959 में तेजी रही, जबकि 1294 में गिरावट रही। एनएसई 30 कंपनियों के शेयरों ने गोता लगाया।
Comment List