श्री सीमेंट के एमडी नीरज अखौरी एनसीसीबीएम के चेयरमैन नियुक्त
अखौरी को सीमेंट उद्योग का तीन दशकों से भी अधिक अवधि का समृद्ध अनुभव है
नैशनल काउंसिल फॉर सीमेंट एंड बिल्डिंग मैटेरियल्स (एनसीसीबीएम) एक शीर्ष अनुसंधान एवं विकास संगठन है, यह भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के डीपीआईआईटी के प्रशासकीय नियंत्रण के अंतर्गत आता है।
एजेंसी/नवज्योति,नई दिल्ली। सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट और श्री सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीरज अखौरी को नैशनल काउंसिल फॉर सीमेंट एंड बिल्डिंग मैटेरियल्स (एनसीसीबीएम) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है, उनका कार्यकाल दो वर्षों का रहेगा। यह फैसला वाणिज्य भवन, नई दिल्ली में पिछले दिनों एनसीसीबीएम के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में लिया गया। अखौरी को सीमेंट उद्योग का तीन दशकों से भी अधिक अवधि का समृद्ध अनुभव है। श्रीसीमेंट में अपनी सेवाएं देने से पहले अखौरी ने देश के कई प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट समूहों में काम किया है जिनमें शामिल रहे। टाटा, लाफार्ज ग्रुप, एसीसी लिमिटेड, होल्सिम इंडिया और अम्बुजा सीमेंट उन्होंने दो महाद्वीपों में नेतृत्व भूमिकाएं निभाई हैं। वह अक्टूबर 2022 में श्री सीमेंट में शामिल हुए। नैशनल काउंसिल फॉर सीमेंट एंड बिल्डिंग मैटेरियल्स (एनसीसीबीएम) एक शीर्ष अनुसंधान एवं विकास संगठन है, यह भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के डीपीआईआईटी के प्रशासकीय नियंत्रण के अंतर्गत आता है।

Comment List