Startup Mahakumbh: भारत मंडपम में 18 मार्च से शुरु होगा तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ

1000 से ज्यादा स्टार्टअप प्रदर्शन करेंगे

Startup Mahakumbh: भारत मंडपम में 18 मार्च से शुरु होगा तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ

स्टार्टअप महाकुंभ में 10 से ज्यादा थीमेटिक ट्रैक होंगे, 1000 से अधिक निवेशक, 500 से ज्यादा इनक्यूबेटर्स और एक्सेलेरेटर्स, 5000 से ज्यादा कॉन्फ्रेंस प्रतिनिधि, 10 से अधिक देशाों के प्रतिनिधिमंडल, 5000 से ज्यादा फ्यूचर उद्यमी और 40,000 से अधिक बिजनेस विजिटर आएंगे।

नई दिल्ली। भारतीय स्टार्टअप के सबसे बड़े उत्सव स्टार्टअप महाकुंभ 18 से 20 मार्च 2024 को भारत मंडपम और प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है जिसमें स्टार्टअप ईकोसिस्टम के भीतर सम्मानित महिलाओं के महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करते हुए उनकी मेजबानी करेगा।

इनवेस्ट इंडिया की एमडी एवं सीईओ निवरुति राय, नायका की संस्थापक और सीईओ फाल्गुनी नायर, एस4एस टेक्नोलॉजीज की सह संस्थापक निधी पंत, नैसकॉम की अध्यक्ष देबजानी घोष, ममाअर्थ की सह संस्थापक  गजल अलघ, अवाना क्लाइमेट एंड सस्टेनेबिलिटी फंड की फाउंडिंग पार्टनर अंजली बंसल, फैबली की सह संस्थापक एवं सीईओ शिवानी पोद्दार, एडिवो डायग्नोस्टिक्स की संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक गीतांजलि राधाकृष्णन,हाइपरफेस की सह संस्थापक एवं सीओओ एश्वर्या जयशंकर और इंडियन एंजेल नेटवर्क (आईएएन) की सह संस्थापक पद्मजा रूपारेल  सहित अन्य लोग नवाचार को बढ़ावा देने, व्यवसायों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने और उद्यमशीलता यात्रा को आगे बढ़ाने पर अपनी विशेषज्ञता को साझा करेंगे।

इन सत्रों का उद्देश्य स्टार्टअप की गतिशीलता और लचीलेपन को प्रदर्शित करना है, जो भारत के स्टार्टअप ईकोसिस्टम के वैश्विक कद को बढ़ाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है। अपने अनुभवों के माध्यम से, ये लोग प्रतिस्पर्धी और नवीनतम कारोबारी वातावरण बनाने के लिए आगे का रास्ता तैयार करेंगे।  

घोष ने कहा, ''स्टार्टअप महाकुंभ में, हम सर्फि स्टार्टअप का प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, हम एक ऐसे ईकोसिस्टम को तैयार कर रहे हैं जहां महिलाएं लचीलेपन और रचनात्मकता के साथ नेतृत्व करती हैं, भारतीय उद्यमिता की वैश्विक कहानी को आगे बढ़ाती हैं।"

स्टार्टअप महाकुंभ की आयोजन समिति की सदस्य अर्चना जहांगीरदार ने कहा, ''स्टार्टअप महाकुंभ स्टार्टअप समुदाय के लिए समावेशी भविष्य को आकार देने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। हमारा लक्ष्य युवा महिलाओं में उद्यमिता की भावना प्रेरित और पोषित करना और नवाचार के साथ नेतृत्व करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना है।" 

इसमें 1000 से ज्यादा स्टार्टअप प्रदर्शन करेंगे, 10 से ज्यादा थीमेटिक ट्रैक होंगे, 1000 से अधिक निवेशक, 500 से ज्यादा इनक्यूबेटर्स और एक्सेलेरेटर्स, 5000 से ज्यादा कॉन्फ्रेंस प्रतिनिधि, 10 से अधिक देशाों के प्रतिनिधिमंडल, 5000 से ज्यादा फ्यूचर उद्यमी और 40,000 से अधिक बिजनेस विजिटर आएंगे। प्रत्येक पैवेलियन अपने विशिष्ट डोमेन के भीतर अत्याधुनिक रुझानों, टेक्नोलॉजी पर प्रकाश डालते हुए नवाचार के प्रतीक के रूप में काम करेगा।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर में वाइस चांसलर्स सम्मेलन 2025 का सफल समापन राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर में वाइस चांसलर्स सम्मेलन 2025 का सफल समापन
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर (एनएलयूजे) में आयोजित दो दिवसीय वाइस चांसलर्स सम्मेलन 2025 "भारत में कानूनी शिक्षा का भविष्य" विषय...
केजरीवाल पंजाब सरकार का पैसा लूटकर रोज संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करते हैं : रवनीत सिंह बिट्टू
चीन का दौरा कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रम्प, जिनपिंग से फोन पर की बात 
इजरायल के पास गाजा में युद्ध में लौटने का अधिकार बरकरार, नए तरीकों से ऐसा करेंगे : नेतन्याहू
परिवार के बाहर रहने पर बदमाशों ने लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम
अब पाकिस्तान के आम लोग घर में पाल सकते हैं शेर, चीता और टाइगर, 50,000 रुपए देकर लेना होगा लाइसेंस
भजनलाल सरकार ने पूरे नही किए वादे, सेवादल की बढ़ी जिम्मेदारी : डोटासरा