भारत ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार : अमित शाह
देश में खेल सुविधाओं में अभूतपूर्व वृद्धि हुई
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता संभालते ही देश में खेलों के प्रति माहौल में बदलाव किया है।
नैनीताल। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता संभालते ही देश में खेलों के प्रति माहौल में बदलाव किया है और देश में खेल सुविधाओं में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत वर्ष 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिये तैयार है। भारत ने अपना दावा भी प्रस्तुत कर दिया है।
शाह ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में आज 38वे राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देशभर के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत का कोई अर्थ नहीं होता, बल्कि जीत का जज्बा और हार से निराश न होना ही खेल का असली संदेश होता है। अंतरराष्ट्रीय स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित समापन समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष डा. पीटी ऊषा द्वारा खेल समापन की औपचारिक घोषणा की। खेल ध्वज को सम्मान सहित उतारने के बाद, शाह ने कहा कि मोदी जी के आने के बाद देश में खेलों के माहौल में बदलाव आया है।
पदकों में हुई बढोतरी :
गृह मंत्री ने कहा, वर्ष 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में 15 मेडल मिले थे। हम उसको 26 मेडलों तक ले गए, एशियाई खेलों में वर्ष 2014 में 57 मेडल मिले थे, हम उसे 107 तक ले गए और पैरा एशियाई में मिलने वाले 33 मेडलों को हम 111 मेडलों तक लेकर गए हैं। वर्ष 2014 में जब मोदी जी ने देश की कमान संभाली तब देश का खेलों के लिए बजट 800 करोड़ रुपए था और वर्ष 2025-26 में देश का खेलों के लिए बजट 3800 करोड़ रुपए तक पहुंचाया। उन्होंने सर्विसेज की टीम, महाराष्ट्र की टीम और हरियाणा की टीम को बधाई देते हुए कहा, 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं।
Comment List