खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर, अंधकार में भविष्य
सुनारी गांव लूनाखेड़ी में प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग नहीं होने से हो रही परेशानी
छात्रों को कभी पेड़ के नीचे तो कभी पास के मंदिर के बरामदे में बैठाकर पढ़ाई कराई जा रही है।
चौमहला। ग्राम पंचायत सुनारी के गांव लूनाखेड़ी में प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग नहीं होने के कारण स्कूल में पढ़ने वाले छात्र पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं, स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण साल 2018 में इसे नकारा घोषित किया गया था, तब से छात्र कभी पेड़ के नीचे तो कभी धूप में बैठ रहे है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय लूनाखेड़ी में स्कूल भवन नहीं होने के कारण छात्र-छात्राएं सर्दी गर्मी बरसात में खुले आसमान ने नीचे पढ़ने को मजबूर है। लूनाखेड़ी में स्कूल भवन था जो काफी जर्जर हो गया था सार्वजनिक निर्माण विभाग ने जुलाई 2018 में नकारा घोषित व असुरक्षित घोषित कर दिया था,तब से स्कूल भवन में छात्र छात्राओं को भवन में नहीं बिठाया जा रहा था,तब से छात्रों को कभी पेड़ के नीचे तो कभी पास के मंदिर के बरामदे में बैठाकर पढ़ाई कराई जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक द्वारा जनवरी 2024 में स्कूल भवन को जमींदोज करने के आदेश जारी कर दिए थे, लेकिन आज तक नए स्कूल भवन की स्वीकृति जारी नहीं हुई। स्कूल भवन नहीं होने के कारण बरसात में आए दिन बच्चों की छुट्टी कर दी जाती है। सर्दी गर्मी में बच्चो को खुले आसमान के नीचे बिठाया जाता है। स्कूल भवन नहीं होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों के पास के गांव करणपुरा, निपानिया भेज रहे है जिस कारण छात्र संख्या कम होती जा रही है। कई अभिभावक अपने बच्चों को निजी विद्यालयों में भेज रहे है। पूर्व में मंदिर के बरामदे में बच्चों को बिठाया जाता था ,मंदिर में अब नया रंग रोगन होने के बाद मंदिर समिति ने बच्चों को बिठाने से मना कर दिया गया। प्रधानाध्यापक रामप्रसाद मीणा, एसएमसी अध्यक्ष नारायण सिंह ने बताया कि एसएमसी की बैठक में कई बार नए भवन का प्रस्ताव लेकर उच्च अधिकारियों को भिजवाया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया। प्रधानाध्यापक ने बताया स्कूल भवन व खेल मैदान के लिए साल 2021 में भूमि का आवंटन हो चुका है। ग्रामीणों ने बताया नई बिल्डिंग के लिए सांसद, विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया सभी सुन कर चले जाते है।
स्कूल भवन नहीं होने के कारण बच्चों को खुले आसमान के नीचे बिठाया जा रहा है, कई बार अवगत कराया समाधान नहीं हो रहा।
- नैनसिंह ग्रामीण
बिल्डिंग नहीं होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को पास के गांवों में भेज रहे है, शीघ्र नया स्कूल भवन बनाया जाए।
- नारायण सिंह, पूर्व सरपंच
स्कूल भवन नहीं होने से छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है एसएमसी की बैठक में नए भवन के कई बार प्रस्ताव लेकर उच्च अधिकारियों को भिजवाए गए।
- नारायण सिंह, एसएमसी अध्यक्ष
बच्चों को कभी पेड़ के नीचे तो कभी धूप में बिठाया जाता है, जिससे बच्चों को भी परेशानी होती है।
- प्रहलाद सिंह ग्रामीण
गांव में शीघ्र नया स्कूल भवन बनाया जाए।
- कैलाश प्रजापति, ग्रामीण
लूनाखेड़ी स्कूल भवन के प्रस्ताव बनाकर जिला मुख्यालय भिजवा रखे है जिला मुख्यालय से भी प्रस्ताव बनाकर जयपुर भेजे जा चुके है,नई बिल्डिंग शीघ्र स्वीकृत कराने के प्रयास जारी है।
- रमेश चंद वर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डग
Comment List