राजकीय विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक : बच्चों की शैक्षिक प्रगति पर की चर्चा, शिक्षकों ने बच्चों की कमजोरियों से कराया अवगत
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए एक सशक्त मंच प्रदान किया गया
प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों में मेगा अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया।
जयपुर। प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों में मेगा अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया। इस पीटीएम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए एक सशक्त मंच प्रदान किया गया। इस बैठक का उद्देश्य न केवल बच्चों की शैक्षिक प्रगति पर चर्चा करना था, बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों के बीच संवाद को मजबूत बनाना भी था, जिससे बच्चों के शैक्षणिक और व्यक्तित्व विकास में सुधार लाया जा सके।
पीटीएम के दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों को उनके बच्चों की शैक्षिक स्थिति, कमजोरियों और उनकी प्रगति से अवगत कराया। अभिभावकों ने भी शिक्षकों से खुलकर संवाद किया, अपने विचार प्रस्तुत किए और बच्चों के शैक्षणिक सुधार के लिए आवश्यक सुझाव प्राप्त किए। विशेष रूप से कक्षा 3 से 8 के विद्यार्थियों के लिए 21 और 22 जनवरी को आयोजित दक्षता आधारित आकलन-3 के परिणाम पत्र उपलब्ध कराए गए। इन परिणामों के आधार पर शिक्षकों ने बच्चों की क्षमताओं और आवश्यक सुधार बिंदुओं पर चर्चा की, जिससे अभिभावकों को अपने बच्चों की शैक्षिक स्थिति का बेहतर आकलन करने में मदद मिली।
इस बैठक के माध्यम से विद्यार्थियों की सफलता में शिक्षकों और अभिभावकों की सहभागिता को दर्शाया। संवाद और सहयोग के इस प्रयास से न केवल विद्यार्थियों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार होगा, बल्कि उनका मानसिक, सामाजिक और बौद्धिक विकास भी सुनिश्चित किया जा सकेगा। ऐसे आयोजनों से शिक्षा प्रणाली को अधिक प्रभावी और समावेशी बनाया जायेगा।
Comment List