नकबजनी की वारदात का खुलासा : चोरी में प्रयुक्त लोहे का सरिया और नगद राशि बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
आरोपी से आगे की पूछताछ जारी
कालाडेरा सहरिया कॉलेज के सामने स्थित दुकान में हुई नकबजनी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
जयपुर। कालाडेरा सहरिया कॉलेज के सामने स्थित दुकान में हुई नकबजनी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी में प्रयुक्त लोहे का सरिया और नगद राशि बरामद की है। जयपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि परिवादी रुडमल यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखे नकद रुपए और अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रजनीश पूनियां के निर्देशन में, वृत्ताधिकारी गोविंदगढ़ राजेश जांगिड़ और थानाधिकारी कालाडेरा बाबू लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी नीरज उर्फ बन्टी (24) पुत्र छीतरमल, निवासी हरिजनों का मोहल्ला, कालाडेरा को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने एक नाबालिग साथी के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त लोहे का सरिया और नकद रुपये बरामद कर लिए हैं। आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है, जिससे अन्य आपराधिक मामलों में भी सुराग मिलने की संभावना है।
Comment List